



सागर
कटरा बाजार लंबे समय बाद खुल के खुल पाया ऐसा नजारा देख जनता ने कहा बहुत अच्छा लग रहा है।सुबह मार्केट खुलते ही नजारा कुछ अलग था ।जहां मस्जिद से लेकर राधा तिराहा तक निकलना गाड़ी से तो दूर की बात थी पैदल चलना भी दूभर था वहीं कल का नजारा कुछ अलग ही था खाली खाली सड़के कही ट्रैफिक जाम नहीं जिससे बात की उसी ने कहा आज लग रहा है शहर स्मार्ट लग रहा है।इसकी वजह सिर्फ ओर सिर्फ नगर निगम के अतिक्रमण दस्ते की वजह से जिसने सुबह से ही मोर्चा संभालते हुए अतिक्रमण के विरूद्ध जंग शेड दी जहां भी जिसका भी किसी का भी अतिक्रमण था उसको सख्ती के साथ हटाया ओर जप्ति की कार्यवाही की ओर लगातार टीम इन रोड़ों का लगातार भ्रमण किया । आपको बता दे कटरा बाजार के नगर निगम मार्केट के बाहर लगभग 100 से 150 अस्थाई हाथ ठेले जो कि अतिक्रमण कर लगाए जाते थे जिनके विरुद्ध कल व्यापारियों द्वारा अपनी-अपनी दुकान बंद करके नगर निगम आयुक्त को ज्ञापन सौंपा था । उसके बाद उन्होंने रोड जाम करके प्रशासन को अपनी नाराजगी जहर की थी इस पर नगर निगम आयुक्त राजकुमार खत्री द्वारा एक्शन लेते हुए आदेश जारी किया था कि अब नहीं लगेंगे कोई भी अस्थाई हाथ ठेले और नहीं होगा अतिक्रमण ओर इसी क्रम में अतिक्रमण अधिकारी बबलू चौरसिया अपनी टीम के साथ मैदान में उतरे और जबरदस्त कार्यवाही करते हुए पूरे कटरा बाजार को अतिक्रमण मुक्त करते हुए जपति की कार्रवाई की ।मगर अगर दूसरी ओर बात की जाए तो जनता के मन में अभी भी सवाल यही है कि क्या इस कार्यवाही से ये हाथ ठेले वालों द्वारा किया जाने वाला अतिक्रमण वाकई में पूर्ण तह समाप्त हो पाएगा ।अब बात करते हैं नगर निगम द्वारा चलाई जा रही अतिक्रमण हटाओ की कार्यवाही की जिसमें आज देखा गया जहां नगर निगम मार्केट कटरा बाजार के बाहर जमे कपड़ा के हाथ ठेले को नहीं लगने दिया गया मगर वहीं सामने लगे फ्रूट के थैलों को नहीं हटाया गया इससे जनता के मन में संशय बना हुआ है क्या फिर से अतिक्रमण हो जाएगा।