मनुष्य जाति से नही सुकर्मों से जाना जाए है के भाव रखने वाले संत गाडगे को पुष्पांजलि अर्पित की

सागर

डॉ भीमराव अंबेडकर संत बाबा गाडगे की विचारधारा से बहुत प्रभावित थे आज राष्ट्र संत बाबा गांडगेजी की पुण्य तिथि अवसर पर सच्चे मन से याद करते हुए पुष्पांजलि अर्पित की।
इस अवसर पर मप्र कांग्रेस पिछड़ा वर्ग विभाग के प्रदेश उपाध्यक्ष रमाकांत यादव ने कहा की समाज में जब तक समानता समभाव नहीं आता तब तक भारत की जनता की उन्नति संभव नहीं। ऊंच नीच, समाज में व्याप्त दुर्भाव के कारण देश की 85% जनता आज भी अपने संपूर्ण हको से वंचित है बडता पूंजीवाद समाज में नई खाई पैदा कर रहा है।
इस अवसर प्रवक्ता रवि सोनी शरद पुरोहित हीरालाल चौधरी भैयन पटेल महेश जाटव लीलाधर सूर्यवंशी शिवप्रसाद रजक राहुल चौबे श्रीदास रैकवार जितेंद्र चौधरी बंटी पंथी मनोज पवार नाथूराम अहिरवार टीकाराम दीवान नीलेश रोहित चक्रेश रोहित अभिषेक तिवारी सागर साहू जय खटीक आदि सभी उपस्थित थे

Leave a Comment