



सागर
सर डॉ. हरीसिंह गौर केंद्रीय विश्वविद्यालय में इतिहास विषय के शोधार्थी आशु अहिरवार को
मिशन: अमर शहीद-अमर जवान राष्ट्रीय संस्था के अध्यक्ष गुरुबक्श सिंह एवं संस्थापक धर्मेंद्र अज्ञानी द्वारा नेशनल वॉर मेमोरियल इंडिया गेट, नई दिल्ली में सम्मानित किया गया। यह सम्मान उन्हें समाज सेवी कार्य एवं स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों के विषय में लेखन हेतु प्रदान किया गया है। उनके लेखन द्वारा समाज में राष्ट्रीय चेतना एवं विस्मृत स्वतंत्रता सेनानी तथा उनके उत्तराधिकारी परिवार को इतिहास में न्यायोचित स्थान दिलाने के साथ -साथ समाज में उनके प्रति सजकता को दर्शाने के लिए किया जा रहा है। सम्मान समारोह में उपस्थित राष्ट्रीय सचिव अशोक सोनी ‘निडर’ , भिंड स्वतंत्रता संग्राम सेनानी उत्तराधिकारी परिवार के जिला अध्यक्ष श्री ओम प्रकाश कुशवाहा एवं सचिव माननीय सुनील दत्त शर्मा जी, माननीय राकेश चौरसिया (ग्वालियर स्वतंत्रता संग्राम सेनानी उत्तराधिकारी परिवार के जिला अध्यक्ष), आदि राष्ट्रीय स्तर के विद्वान उपस्थित थे।