अलाव व्यवस्था का मुख्य नगर पालिका अधिकारी राजेश मेहतेले ने किया औचक निरीक्षण

सागर

शीत लहर सहित क्षेत्र में बढ़ती ठंड के प्रभाव को देखते हुए विगत दिनों पहले नगर पालिका परिषद खुरई द्वारा शुरू की गई अलाव व्यवस्था का आज मुख्य नगर पालिका अधिकारी राजेश मेहतेले ने औचक निरीक्षण करते हुए व्यवस्थाओं का जायजा लिया,नगर के स्टेशन चौराहा,अंबेडकर चौक,सागर नाका सहित अन्य चिन्हित जगहों पर जलाए जा रहे अलाव का निरीक्षण करते हुए उन्होंने संबंधित व्यवस्थापकों के लिए सुचारू रूप से नियमित अलाव व्यवस्था संचालित करने हेतु आदेशित किया,साथ ही जरूरत पड़ने पर अलाव स्थलों में वृद्धि करने,जरूरी बदलाव करने आदि के बारे में निर्देशित किया उन्होंने कहा कि यह सुनिश्चित किया जाए की मुख्य चौराहों,सार्वजनिक जगहों,सहित भीड़भाड़ वाली जगहों पर आवश्यक रूप से अलाव का संचालन किया जाए,किसी भी प्रकार की कोई कमी अलाव संचालन में ना बरती जाए,जहां आवश्यकता लगती हो वहां नए स्थल अलाव हेतु शुरू किए जाएं,संबंधितों को आदेशित करते हुए अधिकारियों को नियमित मॉनिटरिंग करने के लिए मुख्य नगर पालिका अधिकारी ने निर्देशित किया…!!

 

Leave a Comment