पवित्र भाव ,मन से रुचि लेकर भक्ति करें वही भगवान का सच्चा सेवक है: महंत किशोर दास जी महराज

किशोर दास जी महाराज ने संतों की महिमा का किया वर्णन

गढाकोटा।
सिद्ध क्षेत्र पटेरिया धाम में चल रही पांच दिवसीय भक्तमाल कथा के तीसरे दिन महंत श्री किशोर दास जी महाराज ने संतों की महिमा का वर्णन करते हुए कहा कि जो पवित्र मन,भाव से रुचि लेकर भक्ति करें वही भगवान का सच्चा सेवक है। गोपिया अपने श्याम की भक्ति में रम जाती हैं ।उन्होंने कहा कि भक्त ,भक्ति , भगवंत और जो भक्त श्याम के रूप में रस में लीन होता है वह संत के समान होता है ।संतों की अंत:करण में कोई अहंकार नहीं होता ।वह तो केवल अपने श्यामा श्याम की भक्ति रस का पान करते हैं।एक बार ब्रह्मा जी ने व्रज के सब ग्वाल वालों तथा गौ और बछड़ो का हरण कर लिया था । इस पर भगवान् श्रीकृष्ण ने अपनी योग माया के प्रभाव से वैसे ही अन्य ग्वाल – वालों ,गौ माता तथा बछड़ो की सृष्टि कर दी ।व्रज के लोगो को इस बात का पता ही नहीं लगा । बाद में ब्रह्मा जी ने भगवान् श्रीकृष्ण से अपने अपराध के लिए क्षमा मांगी तो भगवान् ने उन्हें इतना ही दंड दिया की तुम कलियुग में नेत्रहीन होकर जन्म ग्रहण करोगे ।किन्तु तुम्हारा यह अंधापन केवल पांच वर्ष तक ही रहेगा। बाद में महात्माओ की कृपा से तुम्हे दिव्य दृष्टि प्राप्त होगी । ब्रह्मा जी श्री नाभास्वामी दास जी के रूप में प्रकट हुए।
5 वर्ष की आयु से नाभा स्वामी ने संत सेवा की थी।
कथा दौरान भजनों की प्रस्तुति में भक्तों का भाव विभोर कर दिया। भक्तमाल कथा में शामिल होने आए सभी अतिथियों का अभिषेक भार्गव ने अभिनंदन करते हुए स्मृति चिन्ह भेंट किये।

 

 

इस अवसर पर पूर्व मंत्री एवं विधायक गोपाल भार्गव, पूर्व मंत्री एवं विधायक भूपेंद्र सिंह ,पूर्व मंत्री एवं विधायक जयंत मलैया, विधायक वीरेंद्र लोधी, पूर्व विधायक पारुल साहू, एसडीएम गोविंद दुबे, तहसीलदार ऋषि गौतम, महामंडलेश्वर हरिदास महाराज,महंत कमलापति दास,पंडित पुष्पेंद्र शास्त्री,मनोज तिवारी, बसंत यादव,शिवदत्त शुक्ला,राजेंद्र जारोलिया, पूर्व पार्षद एमएल साहू, सहित बड़ी संख्या में जिले भर से गणमान्य लोगों ने शामिल कथा श्रवण की।

Leave a Comment