



सागर
पुलिस महानिदेशक के निर्देशानुसार “ हम होंगे कामयाब” अभियान चलाया जा रहा है जिसके अन्तर्गत महिला सुरक्षा के संबंध में स्कूल/कालेज सार्वजनिक स्थानों पर पहुँचकर महिला हैल्पलाईन/चाईल्ड हैल्पलाईन पुलिस हैल्पलाईन आदि नंबरों की जानकारी देकर आम जनमानस में प्रचार प्रसार एवं जागरूकता कार्यक्रम किये जाने के तारतम्य में आज दिनाकं 04/12/24 को श्रीमान एसडीओपी बीना श्री नितेश पटेल के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी राधेश्याम पटेल के नेतृत्व में डी.ए.व्ही. पब्लिक स्कूल बीना रिफायनरी में कार्यक्रम आयोजित किया गया जिसमें उपस्थित छात्र एवं छात्राओं को गुड टच/बैड टच, सेल्फ डिफेंस, महिला हैल्पलाईन/चाईल्ड हैल्पलाईन पुलिस हैल्पलाईन नंबरों कू जानकारी देकर जागरूक किया गया । कार्यक्रम में पुलिस थाना आगासौद से सउनि मोतीलाल पायरा, प्रआर. संजय सिंह, आरक्षक युधिष्ठिर रजक द्वारा वक्तव्य दिया गया । कार्यक्रम में करीब 100 छात्र – छात्राओं सहित डी.ए.व्ही. पब्लिक स्कूल से श्री बी.एन. चौधरी, शुवेन्द्र मैत्रा, श्रीमती अमरजीत राय, गौरांग ओटा सहित अन्य स्टाफ उपस्थित रहे ।