कलेक्टर की नई पहल का दो हजार से अधिक व्यक्तियों को मिला नि:शुल्क जनसुनवाई में आवेदन का लाभ, एक लाख रुपए से अधिक की हुई बचत

सागर

कलेक्टर संदीप जी आर द्वारा जिले वासियों के हितार्थ में शुरू की गई नयी पहल जिसका 2000 से अधिक व्यक्तियों को लाभ प्राप्त हुआ।

कलेक्टर संदीप जी आर के द्वारा कार्यभार ग्रहण करते ही मध्य प्रदेश शासन के निर्देश अनुसार प्रत्येक मंगलवार को आयोजित होने वाली जनसुनवाई में आने वाले आवेदकों को किसी भी प्रकार की परेशानी न हो और उनका पैसा भी खर्च न हो इसलिए उन्होंने कलेक्टर कार्यालय में आयोजित जनसुनवाई स्थल पर ही नि:शुल्क आवेदन टाइप करने के निर्देश दिए थे और आवेदन टाइप करने की प्रक्रिया तत्काल प्रारंभ की गई जिसके तहत 2 माह से अधिक समय में 2000 से अधिक आवेदनकर्ताओं को नि:शुल्क आवेदन टाइपिंग का लाभ प्राप्त हुआ।

नि:शुल्क आवेदन टाइपिंग पर आवेदनकर्ताओं ने कहा कि हम सभी कलेक्टर का धन्यवाद करते हैं कि अब हमारे 50 से 100 रुपए आवेदन पर खर्च नहीं होते मौके पर ही आवेदक को टाइप किया जाता है और तत्काल कलेक्टर के समक्ष हम सब के द्वारा प्रस्तुत भी किया जाता है और उसका निराकरण किया जा रहा है।

कलेक्टर संदीप जी आर ने कहा कि जिले वासियों को शासन की मनसा के अनुसार समय पर बगैर परेशानी नि:शुल्क आवेदन प्राप्त हो मिल सकें इसके लिए यह व्यवस्था की गई है जो की लगातार जारी रहेगी। निःशुल्क आवेदन टाइप शुरू होने से अब तक जनसुनवाई में 2000 से अधिक आवेदकों को नि:शुल्क आवेदन का लाभ प्राप्त हुआ। इसी आवेदन को यदि 2000 व्यक्तियों द्वारा बाहर से टाइप कराया जाता तो 50 रुपए प्रति आवेदन के हिसाब से एक लाख रुपए से अधिक खर्च होते।

जनसुनवाई के नोडल अधिकारी एवं डिप्टी कलेक्टर विजय डेहरिया ने बताया कि कलेक्टर संदीप जी आर के द्वारा इस नई पहल का सभी लोगों ने स्वागत किया और इससे गरीब वर्ग के व्यक्तियों को सबसे ज्यादा लाभ प्राप्त हुआ है।

Leave a Comment