



खुरई
सोमवार दोपहर नगर पालिका परिषद खुरई के पीछे स्वीकृत मीट बाजार में मीट मछली मांस विक्रय करने वाले दुकानदारों द्वारा फैलाई जा रही गंदगी को लेकर नगर पालिका ने चालानी कार्यवाही करते हुए गंदगी फैलाने वाले लगभग 8 दुकानदारों पर चालानी कार्यवाही करते हुए 200 रुपए प्रति दुकानदार के हिसाब से चालान काटे एवं भविष्य में गंदगी ना फैलाने दुकानों को ढककर रखने,डस्टबिन उपयोग करने के लिए आदेशित किया गया…!!
जानकारी देते हुए खुरई नगर पालिका के स्वच्छता पर्यवेक्षक ब्रजेश विश्वकर्मा ने बताया कि पूर्व में भी मांस विक्रेताओं को समझाया गया था,की खुले में मांस विक्रय की दुकानें ना लगाएं, बड़े डस्टबिन का उपयोग करें एवं कचरा गाड़ी में ही कचरा डालें,गंदगी ना फैलाएं परंतु नियमों और स्वच्छता का पालन ना करने के कारण मुख्य नगर पालिका अधिकारी राजेश मेहतेले के निर्देश पर ऐसे समस्त दुकानदारों पर चालानी कार्यवाही की गई है,अभी 200 रुपए प्रति दुकानदार की दर से जुर्माना लिया गया है,अगर भविष्य में दुकानदारों द्वारा नियमों और स्वच्छता का अनुपालन नहीं किया जाता है,तो सख्त कार्रवाई करते हुए अधिक जुर्मना लगाने सहित दुकान सील करने की भी कार्यवाही आवश्यकता अनुसार सुनिश्चित की जाएगी….!!