शहर को स्वच्छता में उत्कृष्ट बनाने के लिए निगमायुक्त ने अपनाया सख्त रवैया, 61 हजार रुपए 5 सौ रुपए की चालानी कार्रवाई ,

 

*निगमायुक्त ने प्रातः निरीक्षण में के दौरान 3 सार्वजनिक शौचालय बंद पाये जाने पर संचालन एजेंसियों के 38 हजार एवं विभिन्न स्थानों पर शराब दुकानों के पास गंदगी पाए जाने पर 23 हजार 5 सौ रुपए कुल 61 हजार रुपए 5 सौ रुपए की चालानी कार्रवाई की गई*

सागर

नगर निगम द्वारा शहर की स्वच्छता व्यवस्था को प्रभावी बनाने और नागरिकों की सुविधा के लिए सार्वजनिक शौचालयों, जन सुविधा केंद्र और मॉडर्न शौचालयों का निर्माण किया गया है। इनका समय पर खुलना, साफ-सफाई और संचालन नागरिकों की सुविधा को ध्यान में रखकर किया जाना चाहिये। यह निर्देश नगर निगम आयुक्त  राजकुमार खत्री ने शुक्रवार प्रातः निरीक्षण के दौरान दिये। उन्होंने कहा की इन सार्वजनिक शौचालयों, जन सुविधा केंद्र और मॉडर्न शौचालयों से दी जाने वाली सुविधाओं का सुचारू संचालन सुनिश्चित करना संचालन एजेंसियों की जिम्मेदारी है। उन्होंने विभिन्न सार्वजनिक शौचालय के संचालन में लापरवाही बरतने और प्रातः निरीक्षण के दौरान बंद पाये जाने पर संचालन एजेंसियों पर कुल 38 हजार रूपये की चालानी कार्यवाही करायी। इसके साथ ही
नगर निगम आयुक्त के निर्देश अनुसार स्वास्थ्य विभाग एवं अतिक्रमण टीम द्वारा गुरूवार की रात्रि में विभिन्न स्थानों पर शराब दुकानों के आसपास गंदगी पाए जाने पर 23 हजार 5 सौ रुपए की चालानी कार्रवाई की गई। कुल 61 हजार 5 सौ रुपए की चालानी कार्रवाई की गई।
*इनके विरुद्ध की गई चालानी कार्रवाई*-पुरानी कलेक्टरेट परिसर में बना जन सुविधा केंद्र जिसके कारण उन्होंने संचालन एजेंसी पर 8 हजार, पुरानी तहसील परिसर में बने दो मॉडर्न शौचालय पर ₹15-15 हजार रुपए ।
शहर की देशी एवं अंग्रेजी शराब दुकानों जिनमें जवाहरगंज, कटरा, राधा तिराहा, रेलवे स्टेशन ,गुरु गोविंदसिंहवार्ड ,वल्लभनगर, राजीव नगर, काकागंज, धर्म श्री, गऊघाट ,सिविल लाइन शराब दुकान पर 23500/-चालानी कार्रवाई की गई ।
*साफ-सफाई और सार्वजनिक स्वास्थ्य के प्रति निगम का संकल्प*
आयुक्त खत्री द्वारा नियमित निरीक्षण और भ्रमण के माध्यम से शहर के विभिन्न वार्डों का निरीक्षण कर निगम द्वारा दी जाने वाली नागरिक सेवाओं के साथ ही स्वच्छता व्यवस्था को और बेहतर बनाने के लिए प्रयास किये जा रहे हैं। शहर को साफ-स्वच्छ और स्वस्थ्य बनाने हेतु निगम की विभिन्न सार्वजनिक सेवाओं का उचित संचालन सुनिश्चित हो इसके लिए निगरानी की जा रही है। इसके साथ ही जो दुकानदार नियमों का उल्लंघन कर रहे हैं, उन पर भी कार्यवाही की जा रही है। इस कड़ी में शुक्रवार को आयुक्त ने पुरानी तहसील तिराहा के पास स्थित एक किराना दुकान और सांची दूध पार्लर का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान, दुकानों पर डिस्पोजल और अन्य अमानक प्लास्टिक सामग्री पाई गई। आयुक्त ने मौके से इन सामग्रियों को जब्त कराया और संबंधित दुकानदारों को चेतावनी दी कि अगर आगे ऐसी गलती दोबारा हुई तो चालानी कार्यवाही की जाएगी।
*नागरिकों से संवाद: प्लास्टिक का उपयोग न करने की अपील*
भ्रमण के दौरान आयुक्त खत्री ने आम नागरिकों से संवाद स्थापित किया और उन्हें प्लास्टिक के उपयोग से होने वाले नुकसान के प्रति जागरूक किया। उन्होंने अपील की कि सभी नागरिक अमानक पॉलिथीन या प्लास्टिक सामग्री का उपयोग न करें और दूसरों को भी इस दिशा में जागरूक करें। नगर निगम का उद्देश्य शहर में स्वच्छता और स्वास्थ्य को बनाए रखना है, जिसमें नागरिकों का सहयोग अत्यंत महत्वपूर्ण है।
निरीक्षण के दौरान नगर निगम आयुक्त ने जिला पंचायत चौराहे से कमिश्नर निवास की ओर जाने वाली रोड का भी उन्होंने निरीक्षण किया और इस सड़क के सौंदर्यकरण करने के निर्देश भी दिए। कार्रवाई के दौरान अतिक्रमण प्रभारी कृष्ण कुमार चौरसिया, राजू रैकवार, स्वच्छता निरीक्षक अनुरुद्ध चाचौंदिया,सफाई दरोगा अनिल घारू, अजय रैकवार सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।

Leave a Comment