



*प्रत्येक मंगलवार को सुबह 11:00 से लेकर 2:00 बजे तक पुलिस कंट्रोल रूम मे पुलिस अधिकारी करेंगे जनसुनवाई*
सागर
मंगलवार को पुलिस कंट्रोल रूम सागर में सुबह 11:00 से लेकर दोपहर 2:00 बजे तक जनसुनवाई पुलिस अधिकारियों द्वारा की गई जिसमें शिकायत कर्ताओं द्वारा की गई शिकायत पर त्वरित निराकरण करने हेतु संबंधित पुलिस अधिकारियों को निर्देशित किया गया
आज हुई जन सुनवाई में पुलिस अधीक्षक विकास शहवाल के मार्गदर्शन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सागर लोकेश सिंहा की उपस्थिति में एसडीओपी खुरई श्री सचिन परते एसडीओपी बंडा श्रीमती शिखा सोनी,रक्षित निरीक्षक नीतेश वायकर,थाना प्रभारी कोतवाली नवीन जैन ,रहली अनिल तिवारी , देवरी संधीर चौधरी, मकरोनिया रावेंद्र सिंह चौहान ,बीना अनूप यादव , गोपालगंज मनीष सिंघल सुरखी शशिकांत गुर्जर ,राहतगढ़ रामू प्रजापति उपस्थित रहे एवं संबंधित शिकायत कर्ताओं की शिकायत को सुना गया एवं संबंधित मौजूद अधिकारियों को त्वरित विधिवत निराकरण हेतु निर्देशित किया गया
अब से प्रत्येक मंगलवार को पुलिस कंट्रोल रूम सागर में सुबह 11:00 से दोपहर 2:00 बजे तक जनसुनवाई रहेगी
इसमें शिकायत कर्ताओं की सुविधा को दृष्टिगत रखते हुए उनकी शिकायतों पर तत्काल कार्यवाही हो तथा उन्हें अनावश्यक परेशान न होना पड़े इसलिए आने वाले शिकायत के त्वरित निराकरण हेतु वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों के साथ साथ अनुविभागीय अधिकारी पुलिस एवं थाना प्रभारी भी उपस्थित रहेंगे
नोट – अपनी समस्या या शिकायत लेकर आने वाले जन सामान्य यदि अपना शिकायत आवेदन किसी भी कारण से साथ नहीं ला पाते हैं या आवेदक आवेदन बनाने में असमर्थ है तो पुलिस कंट्रोल रूम में उनके आवेदन टाइप कराने की निशुल्क सुविधा भी उपलब्ध की जा सकेगी
जिससे आवेदक को अपना आवेदन लेख कराने के लिए परेशान नहीं होना पड़ेगा