



सागर
स्वच्छ सर्वेक्षण 2024 के अंतर्गत नगर निगम आयुक्त राजकुमार खत्री के निर्देशानुसार नगर की स्वच्छता और सुंदरता को बनाए रखने के उद्देश्य से नगर निगम क्षेत्र में विभिन्न कार्य किए जा रहे हैं तथा निगमायुक्त द्वारा प्रतिदिन सुबह भ्रमण कर सफाई व्यवस्था का जायजा लिया जा रहा है। मंगलवार को निगमायुक्त ने साइकिल से शहर की सफाई व्यवस्था का जायजा लिया तथा दुकानदारों को बार-बार समझाइश देने के बावजूद सड़क पर कचड़ा पाए जाने पर उन्होंने नाराजगी जताई और संबंधित दुकानदारों पर चालानी कार्रवाई करने के साथ ही जोन प्रभारी अनिल घारू द्वारा कार्य में लापरवाही बरतने पर 2 हजार रुपए जुर्माना एवं शोकाज नोटिस देने के निर्देश दिए।
नगर निगम आयुक्त श्री राजकुमार खत्री द्वारा साइकिल से भ्रमण के दौरान तिली क्षेत्र में शराब दुकान द्वारा सडक पर कचरा एवं गंदगी करने पर 5 हजार रुपए, बस स्टैंड स्थित मयूरी रेस्टोरेंट फर 2 हजार रुपए, गब्बर चाट दुकान पर 500/- रुपए, खेल परिसर स्थित शराब दुकान पर 5 हजार रुपए, तहसीली में चाय बेचने वाले दुकानदार पर 500/- रूपए एवं सफाई कार्य में लापरवाही बरतने वाले जोन प्रभारी अनिल घारू पर 2 हजार रुपए की चालानी कार्रवाई एवं शोकाज नोटिस देने के निर्देश दिए।
*निगमायुक्त ने सभी व्यवसायिक प्रतिष्ठानों एवं दुकानदारों से शहर को स्वच्छ रखने की अपील की*- निगमायुक्त श्री राजकुमार खत्री ने शहर के सभी व्यवसायिक प्रतिष्ठानों एवं दुकानदारों से अपील करते हुए कहा कि स्वच्छ सर्वेक्षण 2024 प्रारंभ हो चुका है इसलिए शहर को स्वच्छ एवं सुंदर बनाने में सहयोग प्रदान करें तथा अपनी दुकान के सामने डस्टबिन में ही कचड़ा एकत्रित कर कचड़ा गाड़ी को देकर अपने आसपास स्वच्छता बनाए रखें तथा स्वच्छ सर्वेक्षण में अपनी सहभागिता भी करें। उन्होंने कहा कि जो लोग सडक पर कचड़ा फेंकते हैं उनको रोकें -टोकें अगर समझाइश के बाद भी सड़क पर कचड़ा फेंकते हैं तो संबंधित की सूचना जोन प्रभारी व सफाई दरोगा को दें जिससे उनके विरुद्ध कार्रवाई की जा सके।