मोटर साइकिल के अनियंत्रित होकर पुलिया से नीचे गिर जाने से घायल हुए दो युवकों को डायल-100 एफ आर व्ही ने अस्पताल पहुँचाया

सागर

सागर के थाना राहतगढ़ क्षेत्र में चंद्र पुर गाँव के पास एक मोटर साइकिल का एक्सिडेंट हो गया है जिसमे दो व्यक्ति घायल हो गये है, पुलिस सहायता की आवश्यकता है। सूचना राज्य स्तरीय पुलिस कंट्रोल रूम डायल-100 भोपाल में दिनाँक 09-11-2024 को प्राप्त हुई। सूचना प्राप्ति पर तत्काल राहतगढ़ थाना क्षेत्र में तैनात डायल-100 वाहन को मदद के लिए रवाना किया गया। डायल-112/100 स्टाफ पीयूष वाडिवा तथा पायलेट विष्णु राजपूत ने घटना स्थल पर पहुँचकर बताया कि मोटर साइकिल के अनियंत्रित होकर पुलिया से नीचे गिर जाने से विनय पिता राजेश अहिरवार उम्र 16 वर्ष निवासी राहतगढ़ एवं कृष्णा अहिरवार उम्र 20 वर्ष निवासी राहतगढ़ घायल हो गये थे । डायल-100 एफ आर व्ही द्वारा घायलों को उपचार के लिए शासकीय अस्पताल राहतगढ़ पहुँचाया गया। डायल-100 जवानों की तत्परता से घायलों को समय पर उपचार मिला ।

Leave a Comment