



खुरई
स्वच्छ भारत मिशन (शहरी) मध्यप्रदेश के तहत् एवं स्वच्छ सर्वेक्षण 2024 को मद्देनजर रखते हुए,आज नगर पालिका क्षेत्र के सार्वजनिक स्थलों,पार्कों,चौराहों,स्मारकों,बाजारों,एवं शासकीय भवनों की दीवारों की विशेष सफाई करवाई गई..
जानकारी देते हुए मुख्य नगर पालिका अधिकारी राजेश मेहतेले ने बताया कि शासन द्वारा जारी आदेशों के अमल में आज हमारी टीम ने नगर में एक दिवसीय “दीवार साफ सफाई अभियान” एवं बेक लाइनों की सफाई का अभियान चलाया है,जिसके तहत् नगर के किला परिसर,शिवाजी चौक,एवं अंबेडकर चौराहा पर मूर्तियों/प्रतिमाओं की साफ़ सफाई,धुलाई करवाते हुए वहां लगे कटे-फटे पोस्टरों,विज्ञापनों पोस्टरों,स्टीकरों को भी हटवाया गया है,किला परिसर की दीवारों बाउंड्री वॉल,सेल्फी प्वाइंट,की साफ़ सफाई करवाते हुए विज्ञापित सामग्री एवं प्रचार होर्डिंगों,फ्लैक्स,पोस्टरों आदि को हटवाया गया है,साथ ही सूचना लेखन,जरूरी निर्देशों,आदि को लिखवाते हुए स्वच्छता संदेशों जागरूकता स्लोगनों को भी लिखा गया है…!!
वहीं इसी क्रम में रहवासी क्षेत्रों की बेक लाइनों की सफाई कराई गई,ऑफिसर कॉलोनी की बेक लाइनों में सफाई करवाते हुए वहां जमा हुए खरपतवार को नष्ट किया गया,नालियों की सफाई की गई एवं स्वच्छता संबंधी सार्वजनिक सूचनाओं को लगाया गया है…!!