



मुख्य नगर पालिका अधिकारी दुर्गेश सिंह को सभी ने शुभकामनाओं सहित दी विदाई …!!*
खुरई
विगत दिनों मुख्य नगर पालिका अधिकारी दुर्गेश सिंह का स्थानांतरण मप्र नगरीय प्रशासन विभाग भोपाल संचनालय में सहायक संचालक के रूप में हुआ है,और नगर पालिका के नए अधिकारी के रूप में राजेश मेहतेले ने कार्यभार संभाला है,आज खुरई नगर पालिका से स्थानांतरित हुए मुख्य नगर पालिका अधिकारी दुर्गेश के लिए नगर पालिका द्वारा विदाई समारोह का आयोजन किया गया,जहां नवागत अधिकारी राजेश मेहतेले भी उपस्थित रहे सभी ने नवागत अधिकारी का स्वागत करते हुए उन्हें नगर पालिका परिषद खुरई की जिम्मेदारी हेतु शुभकामनाएं दीं,वहीं स्थानांतरित हुए मुख्य नगर पालिका अधिकारी दुर्गेश सिंह को सभी ने विदाई देते हुए उनके द्वारा अपनाई गई कार्यशैली का वर्णन किया,उनके द्वारा किए गए सहयोग,योगदान और कार्यों के विषय में स्थानीय जनप्रतिनिधियों ने भी विस्तार पूर्ण जानकारी देते हुए उनके योगदान के लिए आभार व्यक्त किया..!!
वहीं इस अवसर पर स्थानांतरित हुए मुख्य नगर पालिका अधिकारी दुर्गेश सिंह ने कहा कि खुरई से एक आकर्षण स्थापित हो गया है,यहां सभी लोग सहयोग करते हुए विकास कार्यों में योगदान देते थे,उन्होंने कहा कि जाते हुए में भावनात्मक हूं,परंतु आप सभी के लिए सदैव उपस्थित रहूंगा…!!
कार्यक्रम में मुख्य नगर पालिका अधिकारी दुर्गेश सिंह,नवागत मुख्य नगर पालिका अधिकारी राजेश मेहतेले नगर पालिका की अध्यक्षा श्रीमती नन्हीं बाई अहिरवार,उपाध्यक्ष राहुल चौधरी,स्थानीय जनप्रतिनिधि प्रवीण जैन, अजीत सिंह अजमानी,पार्षद देशराज यादव,राजेंद्र यादव (कल्लू कक्का) नितिराज पटेल,बलराम यादव,मनोज राय,राम शास्त्री शुक्ला,एल्डरमैन मिंदर रजक,नर्मदा सेन,आकाश परिहार,सचिन असाटी,जगदीश अहिरवार,इंद्राज ठाकुर,जयराम अहिरवार,निर्मल राज,एवं स्थानीय जनप्रतिनिधियों सहित नगर के गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे…!!
वहीं नगर परिषद खुरई के अधिकारियों में सहायक यंत्री अविनाश रावत,उपयंत्री सरजू सांगले,उपयंत्री हर्षित माथुर,उपयंत्री धर्मेंद्र भदौरिया,उपयंत्री शैलेंद्र सिंह,उपयंत्री कपिल मोर,राजस्व शाखा से वैभव नेमा,राहुल रजक,लेखा शाखा से वरुण वर्मा,राजू चौहान,जल प्रदाय शाखा से अवनीश सिंह, ऋण शाखा से अतुल तिवारी,एवं सहयोगीयों में अरुण नागौर,शिविंद्र गौर,सोमिल जैन, आईईसी के टीम सदस्य सहित नगर पालिका परिषद खुरई के सभी अधिकारी /कर्मचारी उपस्थित रहे…!!