



छानबीला /सागर
पुलिस अधीक्षक विकाश कुमार शाहवाल जिला सागर के आदेशानुसार , अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक डाँ.संजीव उईके जिला सागर व श्रीमान एसडीओपी शिखा सोनी बण्डा के मार्गदर्शन में शहीद दिवस के उपलक्ष्य में महान शहीदो के याद में बाँलीबाल टुर्नामेन्ट का आयोजन थाना छानबीला में परिसर में किया गया जिसमें कुल 06 टीमो ने भाग लिया जो मुकाबले में प्रतिस्पार्धा कर थाना छानबीला पुलिस टीम व हीरापुर टीम फाईनल मुकाबले में पहुची, फाईनल मुकाबले में हीरापुर टीम ने जीत हासिल की मुकाबले के दौरान श एसडीओपी महोदय बण्डा उपस्थित रहे एवं विजेता टीम हीरापुर को श्रीमान एसडीओपी महोदय बण्डा द्वारा ट्राँफी व नगद पुरुस्कार से पुरुष्कृत किया गया । एवं उप विजेता टीम के कप्तान थाना प्रभारी उनि सेल्वाराज पिल्लै को ट्राँफी से पुरुष्कृत किया गया ।