वाहनो की बैटरी चोरी करने वाले शातिर चोर को बैटरी सहित पुलिस ने किया गिरफ्तार

 

मोतीनगर थाना प्रभारी के नेतृत्व में पुलिस को लगातार कामयाबी हासिल हो रही है    वाहनो की बैटरी चोरी करने वाले शातिर चोर को बैटरी सहित  गिरफ्तार कर लिया गया। मोतीनगर थाने ने  दिनोंक-26.10.2024 को फरियादी परषोत्तम पिता परमलाल पटैल उम्र 40 साल नि० नई गल्ला मंडी सागर ने रिपोर्ट लेख कराई कि दिनांक 25-26.10.2024 की दरम्यानी रात करीब 02.30 बजे की बात है। कि मेरी मारूती बेन क MP04 BA6993 को नई गल्ला मंडी खुरई रोड सुदामा साहू की दुकान के पास खड़ी कर अपने घर चला गया था जो रात को मैं अपनी गाडी देखने आया तो मेरी गाडी से रूपेश कोरी बेटरी चोरी कर अपने आटो क एमपी 15 आर 3130 में रख कर भाग गया की रिपोर्ट पर अपराध के 1193/2024 धारा 305 (सी) बीएनएस का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।

दिनांक-26.10.2024 को फरियादिया कुसुम पति इंद्रराज अहिरवार उम्र 35 साल नि० नई गल्ला मंडी सागर ने रिपोर्ट लेख कराई कि दिनांक 25.10.2024 को करीब शाम 07.30 बजे नई गल्ला मंडी खुरई रोड सुदामा साहू की दुकान के पास मेरे पति इंद्रराज अहिरवार ने अशोक नीडेल गाडी क्र. MP 15 ZB 7315 को खड़ी कर दी थी। दिनांक 26/10/24 के सुबह 05.00 बजे करीब देखा तो मेरी गाडी में बेटरी नहीं थी कोई अज्ञात चोर मेरी गाडी से बेटरी चोरी कर ले गया है की रिपोर्ट पर अपराध कग 1194/2024 धारा 305 (सी) बीएनएस का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।

मोतीनगर ti द्वारा प्रभावी कार्यवाही करते हुये विश्वनीय सूचना तंत्र स्थापित कर प्रकरण के आरोपी की तलास पतारसी की जाकर आरोपी रूपेश कोरी पिता नंदराम कोरी उम्र 22 साल नि० विश्वभारती स्कूल के पास तुलसीनगर वार्ड, थाना-मोतीनगर जिला सागर (म.प्र.) को पुलिस अभिरक्षा में लेकर मनोविज्ञानिक तरीके से पूछताछ की गई जिसने घटना को अंजाम देकर नई गल्ला मण्डी रोड पर खडी मारूति बेन गाडी तथा अशोक नीडेल गाडी की बैटरी कुल कीमती 12000 रूपये की चोरी करना स्वीकार किया जो चोरी गई संपत्ति 02 बैटरी कुल कीमती 12000 रूपये व घटना में प्रयुक्त वाहन ऑटो कीमती 3 लाख 50 हजार रूपये की जप्ती की गई। आरोपी को गिरप्तार माननीय न्यायालय पेश किया गया है। आरोपी अपराधिक प्रवृत्ति का हैं जिनके विरूद्ध विभिन्न अपराधिक मामले पंजीबद्ध हैं ।

.

सराहनीय कार्य करने वाले अधिकारी / कर्मचारियों . निरीक्षक जसवंत सिंह राजपूत थाना प्रभारी मोतीनगर, 02. प्रआर प्रदीप दुबे 03. प्रआर 301 पुष्पेन्द्र त्रिवेदी 04. प्रआर 33 प्रमोद बागरी 05. आर 403 राहुल

Leave a Comment