



खुरई
नगर पालिका परिषद खुरई की टीम ने पूर्व में भी अवैध रूप से कॉलोनी विकसित करने वालों को नोटिस जारी करते हुए समस्त संवैधानिक अनुमतियों को पूर्ण रूप से प्राप्त करने के लिए सूचनार्थ किया था,परंतु आदेशों को अनदेखा कर बिना अनुमति अवैध रूप से कॉलोनियां विकसित की जा रही थी,जिसके तहत् आज कार्यवाही करते हुए नगर पालिका की टीम ने खेरा नाका स्थित भू-स्वामी बसंत चढ़ार द्वारा किए गए निर्माण कार्यों को हटाते हुए मुरम द्वारा निर्माण किए गए रास्तों एवं बाउंड्री वॉल को हटाया गया,साथ ही सागर रोड स्थित भू – स्वामी राहुल असाटी द्वारा विकसित की जा रही कॉलोनी पर कार्यवाही करते हुए किए जा रहे विद्युतीकरण को रुकवाते हुए बिजली तारों को जप्त किया गया…!!
अनाधिकृत रूप से अवैध कॉलोनियों का कारोबार किया जा रहा था,जिस संबंध में पूर्व में नोटिस जारी करते हुए जबाव मांगा गया था,एवं सभी अनुमतियों की प्राप्ति एवं आवश्यक मापदंडों को पूर्ण करने के लिए सूचनार्थ किया गया था,परंतु नोटिस का संतुष्ट जवाब नहीं मिलने के बाद आज दोपहर नगर पालिका की संयुक्त टीम ने खेरा नाका,एवं सागर रोड पर कार्यवाही करते हुए दो कॉलोनी के अवैध निर्माण को रूकवाया एवं निर्माण कार्य को ध्वस्त किया गया…!!
जानकारी देते हुए नगर पालिका के उपयंत्री हर्षित माथुर ने बताया की नगरीय क्षेत्र खुरई में कई कॉलोनाइजर अवैध रूप से कॉलोनीयों को विकसित कर रहे हैं,जो की कानूनन अपराध की श्रेणी में आता है,नगर पालिका द्वारा कॉलोनी विकास एवं निर्माण अनुज्ञा
सहित कई अन्य संवेधानिक अनुमतियों की प्राप्ति उपरांत ही कॉलोनीयां विकसित होती है,परंतु उक्त कॉलोनाइजरों द्वारा पूर्ण अनुमत्तियों की प्राप्ति बैगर ही कॉलोनीयां विकसित की जा रही थी,आज हमारी टीम ने ऐसे ही दो कॉलोनीयों पर सख्त कार्रवाई करते हुए निर्माण कार्यों को हटवाया है, समस्त कॉलोनाइजरों को सूचनार्थ करना चाहते हैं,की कॉलोनी विकसित करने के पूर्व समस्त संवैधानिक अनुमतियों को पूर्ण रूप से प्राप्त कर लें जिससे भविष्य में होने वाली कार्यवाही से बचा जा सके।