



खुरई//- भारत सरकार की एडिप योजनांर्गत दिव्यांगजनों हेतु निःशुल्क सहायक उपकरण व कैलीयर्स एवं कृत्रिम अंग प्रदाय करने हेतु परीक्षण शिविर का आयोजन दिनांक 23.10.2024 को शासकीय उत्कृष्ट विद्यालय पं.के.सी.शर्मा खुरई में प्रातः 10:00 बजे से आयोजित किया जा रहा है, अतः आप अपने क्षेत्रांतर्गत में निवासरत दिव्यांगजनों को यह सूचना अवश्य प्रेषित करें…!!
दिव्यांगजन उक्त दस्तावेज लेकर आएं:-
1. दिव्यांगता प्रमाण पत्र एवं यू.डी.आई.डी कार्ड
2. बी.पी.एल.कार्ड/आय प्रमाण पत्र
3. आधार कार्ड
4. समग्र आई डी
5. विकलागंता दर्शाती हुई दो पास पोर्ट साईज की फोटो
🔖 23 अक्टूबर 2024
🕙 प्रातः 10 बजे से
📍 पं.के.सी.शर्मा स्कूल प्रांगण