नागरिकगण शहर एवं ऐतिहासिक झील को स्वच्छ, सुंदर बनाने में सहभागी बनें-निगमायुक्त

 

*चकराघाट पर निगमायुक्त एवं बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं की उपस्थिति में की गई मां गंगा की आरती*
*श्री गणेश मंडली मछरयाई द्वारा बुंदेली लोकगीत ढिमरयाई की शानदार प्रस्तुति दी*
सागर

स्मार्ट सिटी एवं नगर निगम द्वारा ऐतिहासिक लाखा बंजारा झील को स्वच्छ और सुंदर बनाए रखने हेतु जन-जागरुकता लाने के उद्देश्य से चकराघाट पर प्रत्येक सोमवार को मां गंगा की आरती का आयोजन नगर निगम आयुक्त एवं स्मार्ट सिटी सह कार्यकारी निदेशक  राजकुमार खत्री एवं बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं की उपस्थिति में किया जा रहा है।
गंगा आरती के अवसर पर निगमायुक्त  राजकुमार खत्री ने कहा कि नागरिकों की सहभागिता से ही सागर शहर के साथ ऐतिहासिक झील एवं अन्य जलस्रोतों को स्वच्छ एवं सुरक्षित कर पर्यावरण का संरक्षण किया जा सकता है,इसी उद्देश्य के साथ ही प्रत्येक सप्ताह सोमवार को चकराघाट पर गंगा आरती का आयोजन किया जा रहा है । उन्होंने कहा कि नेशनल क्लीन एयर प्रोगाम आदि के माध्यम से भी साफ-सफाई और स्वच्छ पर्यावरण हेतु नागरिकों को जागरुक कर झील को जलकुंभी से मुक्त कर स्वच्छ एवं प्रदूषण मुक्त करने का कार्य किया जा रहा है। गंगा आरती के भव्य आयोजन से नागरिकगण धार्मिक एवं सांस्कृतिक उत्साह के साथ-साथ स्वच्छता के प्रति भी जागरूक हो रहे हैं तथा शहर को स्वच्छ एवं सुंदर बनाने में सहयोग प्रदान कर रहे हैंं।
निगमायुक्त ने अपील करते हुए कहा कि कार्तिक माह में बड़ी संख्या में नगर की माताओं द्वारा चकराघाट पर पूजन किया जाता है, नगर निगम एवं स्मार्ट सिटी द्वारा तालाब को स्वच्छ एवं प्रदूषण मुक्त बनाने के लिए‌ फूलमालाएं आदि पूजन उपरांत विसर्जित की जाने वाली सामग्री डालने के लिए नाडेप पिट हौदियां बनाई गई हैं इन नाडेप हौदियों में ही पूजन सामग्री डालें । इस पूजन सामग्री से खाद बनाई जाएगी जो पौधों के लिए उपयोगी होगी। उन्होंने कहा कि सभी नागरिकगण शहर को स्वच्छ एवं सुंदर बनाने के लिए अपनी सहभागिता कर सहयोग प्रदान करें तथा दूसरे व्यक्तियों को अपने घर के आसपास साफ-सफाई सफाई रखने तथा अपने वार्ड को स्वच्छ रखने के लिए प्रेरित करें ।
*नगर की प्रतिभाओं को आगे लाने के लिए दिया जा रहा है मंच*
गंगा आरती के अवसर पर अलग-अलग स्थानीय कलाकारों को अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करने हेतु एक समृद्ध मंच इस आयोजन के माध्यम से दिया जा रहा है। श्रीगणेश मंडली तमूरा भजन मछरयाई द्वारा बुंदेली लोकगीत ढिमरयाई की प्रकाश कोरी, चंद्रेश अहिरवार, लक्ष्मीनारायण मुखिया, रविशंकर प्रजापति,देवी अहिरवार, भगवान दास प्रजापति, रामकिशन रजक,ग्यारसी एवं संतोष अहिरवार द्वारा शानदार प्रस्तुति दी गई जिसका उपस्थित श्रद्धालुओं ने आनंद लिया।

Leave a Comment