



खुरई /सागर
स्वच्छता अभियान में विगत वर्षों से बेहतर परिणाम हासिल कर चुकी नगर पालिका परिषद खुरई के आतिथ्य में आज “खुरई स्वच्छता मैराथन दौड़” का आयोजन गुरुकुल स्कूल प्रांगण से किला परिसर मैदान तक किया गया,स्वच्छता के साथ स्वास्थ्य के प्रति जागरूक करने के उद्देश्य से कराई गई स्वच्छता मैराथन में स्कूली बच्चों ने उत्साह पूर्वक भाग लिया स्थानीय जनप्रतिनिधियों ने भी अपनी उपस्थिति देकर बच्चों का हौसला बढ़ाया और स्वच्छता एवं स्वास्थ्य के प्रति जागरूक किया,
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि विधायक प्रतिनिधि मंडल से अविराज सिंह रहे,उन्होंने खुरई स्वच्छता मैराथन के प्रतिभागियों को हरी झंडी दिखाकर मैराथन का शुभारंभ किया एवं स्वयं भी प्रतिभागी के स्वरूप सहभागी बनें मैराथन का समापन किला परिसर मैदान में हुआ जहां पर बेहतर प्रदर्शन करने वाले प्रतिभागियों का प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया,युवाओं को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि ने स्वच्छता में सहभागिता निभाने,नित्य व्यायाम करने,प्रतियोगिताओं में हिस्सा लेने जैसे कई विषयों पर बच्चों से बात की एवं उत्साह वर्धन किया…!!
कार्यक्रम के सफल समापन पर मुख्य नगर पालिका अधिकारी दुर्गेश सिंह ने सभी का आभार व्यक्त करते हुए स्वच्छता में सहभागिता निभाने की अपील की चयनित बच्चों को प्रशस्ति पत्र प्रदान किए ….!!
खुरई स्वच्छता मैराथन में मुख्य अतिथि अबिराज़ सिंह के मुख्य नगर पालिका अधिकारी दुर्गेश सिंह,स्वच्छता अभियान के नोडल अधिकारी शैलेंद्र सिंह,उपयंत्री सरजू सांगले ,उपयंत्री हर्षित माथुर,उपयंत्री धर्मेंद्र भदौरिया,नगर पालिका की टीम,आईईसी की टीम,शहरी पुलिस बल,स्थानीय जनप्रतिनिधि एवं बच्चों,महिलाओं सहित नगर के गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे…!!