बुंदेलखंड महिला किसान प्रोड्यूसर कंपनी गढ़ाकोटा को सबसे बेस्ट एफ पी सी का अवार्ड

सागर

एक्सिस डेवलपमेंट सर्वसेस भोपाल द्वारा भोपाल में आई ए एस अकादमी में आयोजित एफ पी सी मार्केट कॉन्क्लेव में देश की नामचीन कंपनियों के बीच मध्यप्रदेश राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन के सहयोग से संचालित फॉर्मर प्रोड्यूसर कंपनियों को उनके द्वारा किए जा रहे उल्लेखनीय कार्यो के लिए अवार्ड से सम्मानित किया गया जिसमें एक्सेस डेवलपमेंट सर्वसेस द्वारा भी सहयोग किया जा रहा है ऐसी दस कंपनियों में से सागर जिले की बुंदेलखंड महिला किसान प्रोड्यूसर कंपनी गढ़ाकोटा को सबसे बेस्ट एफ पी सी का अवार्ड दिया गया उक्त अवार्ड कंपनी की बोर्ड ऑफ डायरेक्टर रेखा पटेल, व शशि गौंड उक्त प्रमाण पत्र लेने शामिल हुई उक्त कार्य के अवसर पर मध्यप्रदेश राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन के राज्य परियोजना प्रबंधक श्री मनीष सिंह पंवार (कृषि),नावार्ड डी जी एम श्री अभिनाश जी बुंदेलखंड एफ पी सी के सलाहकार लीलाधर अहिरवार,सीईओ नेहा धाड़से,सचिन साहू,अखलेश कुर्मी नीरज, रवि एवं एक्सेस डेवलपमेंट संस्था की वाइस प्रेसिडेंड मीनाक्षी राठौर, सुवेन्दु दास जी,समुन्नति फाइनेंसियल से साईं प्रसाद जी, एग्री बाजार से विनय चौधरी सरआशा ऑर्गनाइजेशन से आशीष मंडल जी एक्सिस डेवलपमेंट सर्वसेस के स्टेट टीम हेड श्री चिंतन मेघवंशी, गौरव तिवारी जी, भारतीय स्टेट बैंक की स्टेट सीनियर मैनेजर श्रीमति रत्ना जी व देश की नामचीन कंपनियों के सीईओ डायरेक्टर व सीनियर एडवाइजर शामिल रहे

Leave a Comment