13 पासबुक व 26 एटीएम से करीब 01 करोड का हिसाब किताब बरामद ,ऑनलाईन सट्टा खिलाने वाले अंतर्राजीय गिरोह गिरफ्तार मुख्य सरगना गिरफ्त से बाहर

सागर

मुखविर की सूचना पर थाना प्रभारी मोतीनगर के द्वारा तत्काल एंव प्रभावी कार्यवाही करते हुये दिनाँक 22.09.2024 को मुखबिर की सूचना पर ऑनलाईन सटटा खिलाते हुये साकेत पिता संतोष जैन उम्र 34 साल निवासी शास्त्री वार्ड हनुमान मंदिर के पास थाना मोतीनगर जिला सागर को पकडा जिसने बडे स्तर शनिचरी स्थित मकान में उसके अन्य सहयोगी द्वारा ऑन लाईन बेबसाईट के माध्यम से अलग अलग खेलो पर लोगो से रूपयों का दाव लगवाकर अवैध लाभ अर्जित कर अवैध सटटा संचालित कर रहे है जो हमराह स्टाफ के शनिचरी स्थित मकान पर रेड कार्यवाही की जाकर नाम पता पूछा जिन्होने अपना नाम 1. इम्तियाज पिता मुमताज रयान उम्र 27 साल निवासी भिलाई पावर हाउस थाना छावनी जिला दुर्ग छत्तीसगढ़ 2. तुक्केश्वर पिता राजेश कुमार साहू उम्र 19 साल निवासी वृंदावन नगर कैम्प 01 भिलाई थाना वैशाली नगर जिला दुर्ग छत्तीसगढ़ 3. मोहम्मद आफताब पिता मोहम्मद एनूल उम्र 20 साल नि० कैम्प 01 भिलाई पावर हाउस थाना छावनी जिला दुर्ग छत्तीसगढ़ 4. कबीर पिता दीपक कुमार कोरी उम्र 22 साल निवासी कैंप नंबर 1 सुखेलो थाना छावनी जिला दुर्ग छत्तीसगढ़ 5. निखिल कुमार पिता सुभाष प्रसाद महतो उम्र 20 साल निवासी भिलाई पावर हाउस के पास बसंत टाकिज थाना छावनी जिला दुर्ग छत्तीसगढ़ 6. गोलू उर्फ निखिल पिता मंगलदास सतनामी उम्र 21 साल निवासी कैम्प नंबर 1 रोड 18 भिलाई थाना छावनी जिला दुर्ग छत्तीसगढ़ 7. मोहम्मद जावेद पिता शेख कमरुद्दीन उम्र 20 साल निवासी बसंत टकीज के पीछे थाना छावनी जिला दुर्ग छत्तीसगढ़ 08. विशाल पिता हरीशंकर साहू उम्र 37 साल निवासी विजय टॉकीज देवरा काम्पलेस सागर का होना बताया तथा सभी से पूछताछ करने पर सभी ने आनलाईन वैबसाइट के माध्यम से अवैध सट्टा संचालित करना बताया तथा फर्जी तरीके से दो से तीन गुना लाभ देने की लालच देकर सट्टा लगाने के लिए प्रलोभित कर सटटा का संचालन करना बताया तथा आरोपी के कब्जे से 22 मोबाईल फोन.03 लैपटॉप, 19 पासबुक, 13 चेकबुक, 26 एटीएम कुल संपत्ति कीमती करीबन 05 लाख रूपये की जप्ती की गई। आरोपी गण का कृत्य अपराध धारा 318(4)319(2),61 (2) भारतीय न्याय संहिता, 3/4 सटटा एक्ट का पाये जाने से मौके की कार्यवाही की जाकर आरोपी गण को विधिवत गिरफ्तार कर थाना पर अपराध धारा का कायम कर विवेचना में लिया गया तथा गिरफ्तार आरोपियों से एटीएम, पासबुक के खातो आदि की विस्तृत पूछताछ की जा रही है। घटना का मुख्य आरोपी अमन जैन नि० नमक मण्डी थाना कोतवाली सागर का फरार है जिसकी तलास की जा रही है।

सराहनीय कार्य करने वाले अधिकारी/कर्मचारियों के . निरी. जसवंत सिंह राजपूत थाना प्रभारी मोतीनगर . उनि लखन डाबर . सउनि राकेश भटट . प्रआर  जयसिंह राजपूत . प्रआर  विकास सिंह . प्रआर  प्रमोद बागरी . प्रआर  जानकी रमण मिश्रा . प्रआर सौरभ सायबर सेल शाखा .आर  पवन कुमार 10. आर  मंजीत सिंह 11.आर 1798 सत्येन्द्र सिंह 12. आर 354 संजय 13. आर  उमाशंकर 14. आर देवेन्द्र सुमन 15. आर  सुनील कुमार।

Leave a Comment