पत्रकार पर जानलेवा हमलाः सांसद ने अस्पताल पहुंच कर ली जानकारी एसपी को दिए सख्त कार्रवाई के निर्देश

चौरई /छिंदवाड़ा

चौरई के सीनियर पत्रकार ललित डेहरिया पर बीती रात अज्ञात हमलावरों ने जान लेवा हमला कर दिया जिससे वह बुरी तरह से घायल हो गए, घटना के बाद तत्काल तत्काल उन्हें प्राथमिक उपचार के बाद छिंदवाड़ा के निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

जहां उनके हाथ और पैर फैक्चर बताए गए हैं। जबकि उनके सर में गंभीर चोट आने से ऑपरेशन किया गया। घटना की सूचना मिलने के बाद पत्रकार और स्थानीय लोगों ने चौरई थाने के बाहर जमकर प्रदर्शन किया।

वहीं सूचना मिलते ही सांसद विवेक बंटी साहू और प्रेस क्लब के सभी सदस्य निजी अस्पताल में पहुंच गए थे सांसद ने के बाद एडिशनल एसपी और एसपी भी मौके पर पहुंचे जहां सांसद ने उनसे चर्चा की और तत्काल दोषियों को गिरफ्तार करने की बात कही।

प्रेस क्लब ने की कड़ी कार्रवाई की मांग

घटना के बाद छिंदवाड़ा प्रेस क्लब ने जल्दी से जल्दी पत्रकारों के हमलावरोंकी गिरफ्तारी की मांग की वही सभी सदस्यों ने कहा कि पुलिस प्रशासन अपनी कार्य प्रणाली सुधारे ताकि भविष्य में ऐसी घटनाओं की पुनरावृत्ति नही हो पाए। पुलिस अधीक्षक ने प्रेस क्लब के आश्वासन के बाद उचित कार्रवाई की बात कही है।

पांच टीमों वाली SIT की गई गठित

इस घटना के बाद एसआईटी गठित कर दी गई है जिसके द्वारा मामले की तफ्तीश जारी है वहीं हमलावरों को ढूंढने के लिए विभिन्न टीमों को रवाना किया गया है। बताया जा रहा है कि साइबर टीम को मिलाकर पांच अलग अलग टीम मामले की जांच कर रही है।

Leave a Comment