



सागर
डॉक्टर हरिसिंह गौर विश्वविद्यालय में रसायन शास्त्र विभाग द्वारा ‘एडवांस्ड रिसर्च टेक्निक फॉर केमिकल एनालिसिस एंड कैरक्टराइजेशन’ विषय पर 6 दिवसीय कार्यशाला दिनांक 23 सितम्बर से 28 सितम्बर 2024 के मध्य आयोजित किया जा रहा है जिसमें देश भर के 60 प्रतिभागी भाग ले रहे हैं। जैसा कि विदित है कि डॉक्टर हरि सिंह गौर विश्वविद्यालय में कई अत्यधिक परिष्कृत उपकरण है जिनकी ट्रेनिंग नई पीढ़ी के लिए अत्यावश्यक है। इसी आवश्यकता को देखते हुए कुलगुरु प्रो. नीलिमा गुप्ता की पहल पर विश्वविद्यालय अलग-अलग इंस्ट्रूमेंट पर कार्यशाला आयोजित कर रहा है। इसी तारतम्य में यह दूसरी कार्यशाला है। यह कार्यशाला की लोकप्रियता यह है कि रजिस्ट्रेशन पोर्टल खुलने के तीन दिनों के भीतर ही 50 से 60 आवेदन आ गए। जबकि कार्यशाला में शामिल होने के अधिकतम विद्यार्थी की सीमा 40 निर्धारित की गई थी जिसके बाद विद्यार्थियों के उत्साह को देखते हुए 60 सीटें की गईं ताकि ज्यादा से ज्यादा विद्यार्थी इस कार्यशाला का लाभ उठा सके। कार्यशाला के उद्घाटन सत्र में मुख्य अतिथि महात्मा गांधी चित्रकूट ग्रामोदय विश्वविद्यालय के पूर्व कुलपति प्रोफेसर एनसी गौतम पधार रहेंगे। अध्यक्षता विश्वविद्यालय की कुलगुरु प्रो. नीलिमा गुप्ता करेंगी। पकार्यशाला के समन्वयक प्रोफेसर रत्नेश दास एवं डॉ. कल्पतरु दास हैं।
मुख्य वक्ता के तौर पर आईआईटी इंदौर के प्रोफेसर रजनीश मिश्रा; जीओल से श्री श्रीनिवास पुजारी एवं राहुल ग्रोवर; लैब इंडिया से गांधी जी गिरिया; महाराजा छत्रसाल विश्वविद्यालय से डॉ. मौली थॉमस; इंडियन इंस्टिट्यूट ऑफ़ साइंस एजुकेशन एंड रिसर्च भोपाल से प्रोफेसर दीपक चोपड़ा; आईआईटी गुवाहाटी से प्रोफेसर सुभाष पान; एवं डॉक्टर हरिसिंह गौर विश्वविद्यालय से प्रोफेसर रत्नेश दास, डॉ. अभिलाषा दुर्गावंशी, डॉ. के के डे, डॉ. के बी जोशी, डॉ. कल्पतरु दास, डॉ. पुष्पल घोष और डॉ. नीरज उपाध्याय कार्यशाला में सैद्धांतिक एवं प्रायोगिक गतिविधियों का प्रशिक्षण देंगे।