



सागर
. डॉक्टर हरीसिंह गौर विश्वविद्यालय, सागर के राजभाषा प्रकोष्ठ द्वारा माननीया प्रो. नीलिमा गुप्ता, कुलगुरू की प्रेरणा एवं मार्गदर्शन से हिन्दी पखवाड़ा- 2024 के अंतर्गत ‘स्वाभिमान एवं गर्व की भाषा है हिन्दी’ विषय पर विश्वविद्यालय स्थित केन्द्रीय विद्यालय क्रमांक- 04 के विद्यार्थियों हेतु आयोजित ‘हिन्दी निबंध लेखन प्रतियोगिता’ सफलतापूर्वक सम्पन्ने हुई। इस अवसर पर विद्यार्थियों की सुंदर लिखावट एवं विषयवस्तु का अवलोकन करते हुए कार्यक्रम के संयोजक संतोष सोहगौरा, संयुक्त कुलसचिव एवं हिन्दी अधिकारी (प्र.) ने कहा कि लिखावट व्यक्तित्वो को परिलक्षित करती है। मोबाइल एवं तकनीकी के इस समय में भी कागज-कलम का ऐसा सुंदर प्रयोग हमें आश्वस्त करता है कि हिन्दी एवं भारतीय भाषाओं का भविष्य उज्जवल है।
प्रतियोगिता के समन्वयक एवं केन्द्रीय विद्यालय क्रमांक- 04 के प्राचार्य श्री आर.एस. वर्मा ने बताया कि हमारे नौनिहाल भविष्य के भारत की नींव हैं उनमें अपनी भाषा एवं संस्कृति के प्रति गौरव का भाव विकसित करने का उत्तर दायित्व हमारा है जिसके लिए हम निरंतर प्रयासरत हैं। प्रतियोगिता आयोजन में सहयोग प्रदान कर रहे विद्यालय के हिन्दी शिक्षक श्री योगेन्द्र कुमार ने बताया कि प्रतियोगिता में दसवी कक्षा तक के विद्यार्थियों ने प्रतिभागिता की है। यह संख्या मातृभाषा के प्रति उनके प्रेम को प्रकट करती है।
प्रतियोगिता में प्रतिभागी के रूप में कार्तिक चौरसिया, तन्वी सूर्यवंशी, आदित्य गौतम, वेदिका दुबे, रिशांक रजक, आदित्य पटेल, तनिश नंदनवार, आर्यन विश्वकर्मा, ध्रुव यादव, रचित श्रीवास्तव एवं निहारिका सहित 50 विद्यार्थियों ने भाग किया। प्रतियोगिता के विजयी प्रतिभागियों को 25 सितम्बर को माननीय कुलगुरू महोदया द्वारा पुरस्कार एवं प्रमाण-पत्र प्रदान किए जायेंगे। इस अवसर पर डॉक्टर हिमांशु कुमार, सहायक प्राध्यापक, राजभाषा प्रकोष्ठ से अभिषेक सक्सेना एवं विनोद रजक तथा केन्द्रीय विद्यालय के पुस्तकालयाध्यक्ष श्री मनोज कुमार नेमा एवम अन्य शिक्षकगण भी उपस्थित रहे।
ध्यातव्य है कि विश्वविद्यालय में हिन्दी पखवाड़ा का आयोजन 14 से 25 सितम्बर, 2024 तक किया जा रहा है जिसमें विद्यार्थियों, शिक्षकों, अधिकारियों एवं कर्मचारियों हेतु विभिन्न प्रतियोगिताएं आयोजित की जा रही हैं। कार्यक्रमों की श्रृंखला में कल विश्वविद्यालय के नियमित एवं दैनिक वेतनभोगी कर्मचारियों हेतु ‘हिन्दी टंकण प्रतियोगिता’ आयोजित की जा रही है।