



खुरई/सागर
स्वच्छता अभियान के नोडल अधिकारी एवं उपयंत्री शैलेंद्र सिंह ने बताया की स्वच्छता ही सेवा अभियान 2024 का शुभारंभ 17 सितंबर को हुआ है,जो 2 अक्टूबर 2024 तक संचालित होगा, जिसमें सार्वजनिक स्थलों की सफाई,जल स्त्रोतों की सफाई स्मारकों, पार्कों की विशेष साफ सफाई के सहित जन सहयोग के कार्यक्रम,जन जागरूकता के कार्यक्रम,ठोस अपशिष्ट प्रबंधन,कचरा प्रबंधन,पॉलिथीन से मुक्ति अभियान सहित अन्य कई नवाचार के कार्यक्रम संचालित होना है,साथ ही लोगों को जागरूक करने,बच्चों को कचरा प्रबंधन की विस्तृत जानकारी, प्रतिभागी कार्यक्रम एवं स्वच्छता में सहयोग करने जैसे विषयों पर निरंतर कार्यशाला का आयोजन किया जाना है,जिसके अमल में आज हमने स्कूली बच्चों को स्वच्छता अभियान से जोड़ते हुए उन्हें स्वच्छता की महत्वता से अवगत कराते हुए स्वच्छता जागरूकता को समर्पित साइकिल रैली का आयोजन किया है,जिसमें लगभग 50 ने बच्चों नगर के मुख्य मार्गों से साइकिल रैली निकालकर आम जन को स्वच्छता के प्रति जागरूक किया है,इस अवसर पर विशेष सहयोगी रविकांत असाटी,विनोद राय,एवं लीलाधर अहिरवार भी साथ रहे..!!