प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना में उत्कृष्ट कार्य के लिए नगर निगम सागर को मिला प्रथम पुरस्कार

सागर

प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना अंतर्गत स्ट्रीट वेंडर्स को स्वयं का रोजगार स्थापित करने में बैंकों से 10,20 एवं 50 हजार रुपए की राशि का ऋण उपलब्ध कराने में उत्कृष्ट कार्य करने के लिए मध्य प्रदेश की नगरीय निकायों में सागर नगर निगम को प्रथम स्थान प्राप्त होने पर पुरुस्कृत किया गया है। भोपाल में मुख्यमंत्री माननीय डॉक्टर मोहन यादव एवं नगरीय विकास एवं आवास मंत्री माननीय कैलाश विजयवर्गीय की उपस्थिति में आयोजित कार्यक्रम में राष्ट्रीय शहरी आजीविका मिशन के सिटी मैनेजर विक्रम जैन ने कार्यक्रम में उपस्थित होकर पुरस्कार ग्रहण किया। उल्लेखनीय है कि प्रधानमंत्री जी द्वारा पथकर विक्रेताओं को स्वयं का रोजगार स्थापित करने के लिए प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना प्रारंभ की थी जिसमें बैंकों से प्रथम बार में 10 हजार रुपए, दूसरी बार 20 हजार रुपए एवं उसके बाद 50 हजार रुपए की राशि लोन के रूप में दिलाई गई है, इस योजना में नगर निगम सागर ने उत्कृष्ट कार्य किया है।

प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना में उत्कृष्ट कार्य करने पर शासन द्वारा पुरस्कार दिए जाने पर महापौर श्रीमती संगीता सुशील तिवारी, नगर निगम अध्यक्ष  वृंदावन अहिरवार एवं नगर निगम आयुक्त  राजकुमार खत्री ने राष्ट्रीय शहरी आजीविका मिशन की पूरी टीम को शुभकामनाएं दी है।

Leave a Comment