



अनूपपुर
मध्य प्रदेश के अनूपपुर आरटीओ चेक पोस्ट पर पत्रकारों से अभद्र व्यवहार करने वाली गालीबाज महिला आरक्षक पर निलंबन की गाज गिरी है। चेक प्वाइंट आरक्षक ऋतु शुक्ला का पत्रकारों से गाली गलौच का वीडियो वायरल हुआ था। जिसके बाद परिवहन विभाग ने उसे निलंबित कर दिया है। वहीं Sub Inspector मीनाक्षी के खिलाफ भी विभाग जल्द एक्शन लेगा।
दरअसल, बीते दिनों मामला सामने आया था कि अनूपपुर आरटीओ चेक पोस्ट पर महिला आरक्षक वाहन चालकों से वसूली कर रही हैं। जिस पर कुछ पत्रकार पहुंचकर वीडियो बनाने लगे। तभी आरटीओ चेक प्वाइंट आरक्षक ऋतु शुक्ला ने उन्हें देख लिया और उन्हें थप्पड़ मारने की धमकी दी। साथ ही गाली गलौच कर डायल 100 में फोन करने की धमकी दी। साथ ही कहा कि महिला हूं, डायल 100 लगा दूंगी, ऐसी की तैसी हो जाएगी।
वीडियो वायरल होते ही संयुक्त परिवहन आयुक्त प्रशासन ग्वालियर ने महिला आरक्षक को निलंबित कर दिया। परिवहन विभाग की छवि धूमिल करने और विभाग से जुड़ी हुई शिकायतों के चलते गाज गिरी है।
Video बनाए तो दो झापड़ दे देंगे… * RTO की गालीबाज महिला आरक्षक निलंबित * पत्रकारों से कहा- महिला हूं… डायल 100 लगा दूंगी ऐसी की तैसी हो जाएगी
पत्रकार से बदतमीजी करना पड़ा महंगा परिवहन आरक्षक को परिवहन आयुक्त ने किया लंबित
सौ – सौ रुपए में बिकते हो तुम दो कौड़ी के पत्रकार, महिला वर्दिधारियों ने बीच सड़क लगा दी माँ बहन के गालियों की बौछार, वीडियो वायरल होने पर हुई कार्यवाही *
* पत्रकारों से बदतमीजी करने वाली परिवहन विभाग की ASI मीनाक्षी गोखले अटैच और आरक्षक ऋतु शुक्ला निलंबित
*