घर के अन्दर घुसकर चोरी करने वाले आरोपी को किया गिरफ्तार

सागर

दिनांक 12.09.2024 को फरियादी दिग्विजय सिंह पिता इमरत सिंह यादव उम्र 24 साल निवासी ग्राम गरौली थाना अशोकनगर, जिला अशोकनगर हाल दीपक जैन के मकान में किराये से छोटा करीला रिपोर्ट लेख कराई कि दिनाँक 12/09/24 के सुबह 09.00 बजे अपने घर से जिला अस्पताल सागर में प्रशिक्षण में चला गया था घर का दरवाजा बंद कर ताला लगाकर गया था दिन करीब 12. 15 बजे जब मैं अस्पताल से घर वापिस आया तो मैने देखा कि घर के दरवाजा अधखुला बाहर से ताला टूटा हुआ था अंदर जाकर देखा तो बिस्तर बिखरा हुआ पड़ा था बिस्तर के नीचे बैंग भी रखा था जिसमें 63000 रूपये नगद रखे थे बैग देखा जो बैग में रखे पैसा नही मिले। कोई अज्ञात चोर बैंग में रखे 63000 रूपये नगद चुराकर ले गया है एंव केविल को भी चोरी कर ले गया है की रिपोर्ट पर अपराध धारा 305 (ए) बीएनएस का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।

दौरान विवेचना प्रकरण की गंभीरता को दृष्टिगत रखते हुये वरिष्ठ अधिकारियों के मार्ग दर्शन में आवश्यक दिशा-निर्देश प्राप्त किये जाकर विश्वनीय सूचना तंत्र स्थापित कर वीडियो फुटेज की मदद से तलास पतारसी के सार्थक प्रयास किये गये जो सूरज पिता जीवन अहिरवार उम्र 20 साल नि० बडा करीला सागर को दस्तयाब कर अभिरक्षा में लेकर पूछताछ की जाकर मेमोरेण्डम लेख किये गये जिसने घटना को अंजाम देकर बैग में रखे नगदी रूपये व केबिल की चोरी करना स्वीकार किया जो आरोपी को गिरफ्तारी का कारण बताकर गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय पेश किया गया।

सराहनीय कार्य करने वाले अधिकारी / कर्मचारियों के नाम-01. निरीक्षक जसवंत सिंह राजपूत थाना प्रभारी मोतीनगर 02. प्रआर 756 राजेश लोधी 03. प्रआर 33 प्रमोद बागरी 04. आर 403 राहुल कुमार 05.आर 1460 प्रेम कुमार।

Leave a Comment