विधायक  ने छात्राओं की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए 20 लाख की लागत से बाउंड्री वाल बनाने की घोषणा

सर्वसुविधा युक्त टायलेट का हुआ भूमिपूजन

राजेश बबेले/बीना

शासकीय कन्या हायर सेकेंडरी स्कूल बीना में विधायक श्रीमती निर्मला सप्रे और नगरपालिका का अध्यक्ष लता सकवार द्वारा 9लाख 35हजार की लागत से सर्वसुविधा युक्त टायलेट का भूमिपूजन किया गया कार्यक्रम में नगरपालिका सीएमओ रामप्रकाश जगनेरिया इंजीनियर शिखा दीक्षित ,शिवम तिवारी,संजय ठाकुर ,नवीन साहू हरि ओम चौबे, बी डी रजक,मधुलिका यादव,दिनेश जैन भानगढ़, नितेश यादव, सरपंच भानगढ़ शाला के प्रचारक बीपी प्रजापति,के के जैन,अजय सिंह ठाकुर,लोकेश जैन, संजय साहू राघवेंद्र सिंह शैलेंद्र तिवारी दीपक प्रजापति,सरला मिश्रा, पूर्ति पाठक, चेतन पाठक, रितु ठाकुर, मोनिका मेडम, ममता राय, मीनल तिवारी, रुचि,आदि शाला का समस्त स्टाफ उपस्थित रहा। विधायक श्रीमती निर्मला स्प्रे ने छात्राओं की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए 20लाख की लगात बाउंड्री वाल बनाने की भी घोषणा की कार्यक्रम का संचालन के के जैन ने किया कार्यक्रम के दौरान लगभग 500छात्राऐ उपस्थित रहीं।

Leave a Comment