नानक वार्ड में शनि मंदिर के पास स्थित शहीद भगत सिंह पार्क में वाटर फाउंटेन का उद्घाटन

राजेश बबेले/बीना

पार्क को बनाने लिए वार्ड पार्षद बीडी रजक रेलवे से लंबी लड़ाई लड़ चुके हैं। पार्षद के अथक प्रयासों से उनकी मेहनत आखिर कार सफल हो गई।गौरतलब है कि नानक वार्ड में शनि मंदिर के पास स्थित शहीद भगत सिंह पार्क में वाटर फाउंटेन का उद्घाटन विधायक निर्मला सप्रे, नपाध्यक्ष लता सकवार और नानक वार्ड पार्षद बीडी रजक ने मिलकर किया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में बीना विधायक निर्मला सप्रे, नपाध्यक्ष लता सकवार, उपाध्यक्ष रमाकांत बिलगैया, पार्षद बीडी रजक ने शहीद भगत सिंह पार्क में फाउंटेन का शुभारंभ किया।
दरअसल इस पार्क को बनाने लिए वार्ड पार्षद बीडी रजक रेलवे से लंबी लड़ाई लड़ चुके हैं। जिस स्थान पर यह पार्क है वो रेलवे की भूमि है लेकिन उनके अथक प्रयास और संघर्ष को देखते हुए रेलवे की ओर से उन्हें नगर पालिका को जनवरी 2023 में रेलवे के एडीईएन की ओर से इसे निर्माण करने की स्वीकृति दी गई थी। साथ ही वार्ड पार्षद की मेहनत आज सफल हो गई है।
अब इस स्थान पर एक सुंदर पार्क के साथ-साथ इसमें वाटर फाउंटेन लगाकर भी वार्ड वासियों व क्षेत्र के लोगों के लिए मनमोहन पार्क बनाकर समर्पित किया है। इस अवसर पर भाजपा जिला उपाध्यक्ष संजय सिंह ठाकुर, मंडल अध्यक्ष शुभम तिवारी, पार्षद हरिओम चौबे, जितेन्द्र बोहरे, मधुलिका यादव सहित वार्ड वासी मौजूद रहे।

Leave a Comment