रेल सुविधाओं के विस्तार की मांग पर सांसद ने अधिकारियों से शीघ्र मुलाकात कर निराकरण कराने का आश्वासन दिया

सांसद डॉ. लता गुड्डू वानखेड़े ने सांसद संवाद केन्‍द्र में बैठकर सुनी क्षेत्रवासियों की समस्‍याऐं ।
सागर लोकसभा क्षेत्र में रेल सुविधाओं के विस्तार की मांग पर सांसद ने अधिकारियों से शीघ्र मुलाकात कर निराकरण कराने का आश्वासन दिया ।
सागर

सागर सांसद लता गुड्डू वानखेड़े ने सांसद संवाद केंद्र में नागरिकों से मुलाकात कर उनकी समस्‍याऐं सुनी और उनके निराकरण के संबंध में संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिये ।
रामपुरा वार्ड निवासी कुमारी ऐंजल जैन की मकान जलने से मृत्‍यु होने पर मुकेश जैन ने आर्थिक सहायता दिलाने के लिए निवेदन किया, परकोटा वार्ड निवासी हेमेन्‍द्र बचकैंया ने डॉ. हरिसिंह गौर वि.वि. में दुकान आवंटन के संबंध शिकायत बताई। सेवा निवृत्त रेलवे के वरिष्ठअभियंता राजकुमार बाथरे और उनके साथ आए नागरिकों ने सागर से नागपुर के लिए ट्रेन सेवा शुरू करने की मांग सहित अन्य रेल सुविधाओं के विस्तार की मांगों का ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन के संबंध में उन्होंने बताया कि गंभीर बीमारियों के इलाज के लिए बड़ी संख्या में लोग नागपुर जाते हैं, इसलिए यहां के नागरिकों द्वारा लंबे समय से नागपुर ट्रेन चलाने की मांग की जा रही है। इसके अलावा, सागर रेलवे स्टेशन पर कई अन्य सुविधाओं की मांग की गई, जैसे बंद किये गये फुटओवर ब्रिज को पुनः चालू करने, प्लेटफॉर्म क्रमांक एक मे साइकिल स्टैंड के सामने की सड़क को ठीक करने, मकरोनिया रेलवे स्टेशन पर गोंडवाना एक्सप्रेस और कामायनी एक्सप्रेस के स्टॉपेज की व्यवस्था करने, मकरोनिया स्टेशन पर प्रतीक्षालय की सुविधा करने, डिस्प्लेबोर्ड लगवाने ताकि यात्रियों को ट्रेन से उतरने और चढ़ने में असुविधा ना हो , पेयजल हेतु वाटर कूलर लगवाने, और पर्याप्त प्रकाश व्यवस्था करने, मालाखेड़ी स्टेशन पर भी डिस्प्लेबोर्ड लगाने की मांग की गई, ताकि यात्रियों को ट्रेन की सही जानकारी मिल सके। उपरोक्‍त समस्‍याओं और मांगों के संबंध में सांसद डॉ. लता गुड्डू वानखेड़े ने संबंधित अधिकारियों से दूरभाष पर चर्चा कर एवं पत्र लिखकर समस्‍याओं के परीक्षण उपरांत निराकरण करने के निर्देश दिए साथ ही रेल समस्‍याओं के संबंध में सौपे गए ज्ञापन के संबंध में उन्‍होनें आश्वासन दिया कि 13 सितंबर को जबलपुर में आयोजित रेल समिति की बैठक में इन मांगों को अधिकारियों के समक्ष रखेंगी और उनके निराकरण के संबंध में कार्यवाही कराएंगी। संवाद केन्‍द्र पर भाजपा सदस्‍यता अभियान में अनेंको लोगों ने सदस्‍यता ग्रहण की जिनमें नरयावली, खुरई, खिमलासा, सुरखी, सिरोंज, शमशाबाद, के नागरिकों ने ली।
इस अवसर पर पूर्व जिला भाजपा अध्‍यक्ष एड. हरिराम सिंह ठाकुर, जिला भाजपा उपाध्‍यक्ष रामेश्‍वर नामदेव, उमेश सिंह केवलारी, भगत सिंह, विजय जडि़या, इजी. रमेश चौधरी, श्रीमति साधना अहिरवार, श्रीराम साहू, रहली, रामबाबू पटैल मेनवाड़ा, बृजेश कुर्मी रमपुरा, राममनोहर हजारी खिमलासा, द्वारिका भट्ट सहित अन्‍य नागरिकगण उपस्थित रहे ।

Leave a Comment