हिंदी पखवाड़ा महोत्सव 13 सितंबर से, विभिन्न कार्यक्रमों एवं प्रतियोगिताओं का होगा आयोजन

सागर

डॉक्टर हरीसिंह गौर विश्वविद्यालय सागर में साहित्य परिषद् के तत्तवावधान में हिंदी पखवाड़ा महोत्सव आयोजित किया जा रहा है. इसका शुभारंभ 13 सितम्बर 2024 को भाषा अध्ययनशाला की अधिष्ठाता प्रो चंदा बैन एवं हिंदी विभाग के विभागाध्यक्ष प्रो. आनन्द प्रकाश त्रिपाठी की उपस्थिति में आचार्य नन्ददुलारे वाजपेयी सभागार में किया जाएगा. यह महोत्सव राष्ट्रीय हिन्दी दिवस 14 सितम्बर के उपलक्ष्य में मनाया जा रहा है. जिसकी थीम ‘हमारी भाषा, हमारी पहचान’ है. इस कार्यक्रम के दौरान विद्यार्थियों के रचनात्मक एवं लेखन कौशल का परीक्षण करने के लिए विभिन्न प्रतियोगिताएं आयोजित की जायेंगी. प्रतियोगिताओं में भाग लेने वाले विद्यार्थियों को उनके उत्कृष्ट प्रदर्शन हेतु प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय पुरस्कार में से कोई एक पुरस्कार उनकी प्रस्तुति या प्रदर्शन के आधार पर प्रदान किया जाएगा. सभी प्रतिभागियों को प्रतियोगिता में भाग लेने हेतु प्रोत्साहन प्रमाण-पत्र दिए जाएंगे. इसके साथ ही इन प्रतियोगिताओं में प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले प्रतिभागियों को ऑफलाइन प्रमाण-पत्र एवं शेष विद्यार्थियों को ऑनलाइन या डिजिटल प्रमाण-पत्र प्रदान किए जाएंगे. हिंदी पखवाड़ा के अंतर्गत वाद-विवाद प्रतियोगिता “कृतिम बुद्धिमता के दौर में ज्ञान की भाषा हिंदी” विषय पर 13 सितम्बर को दोपहर 2 बजे से, दिनांक 18 सितम्बर को लघुकथा लेखन, 19 को “हिंदी में हम” विषय पर निबंध लेखन, 20 को स्लोगन/रील्स प्रकृति पर आधारित विषय वस्तु पर बनाने, 23 को काव्य पाठ स्वरचित कविता, 26 को दोपहर 12 बजे ओपन मंच प्रस्तुति तथा 2 बजे से पुरस्कार वितरण एवं समापन कार्यक्रम आयोजित होगा. इस कार्यक्रम में भाग लेने वाले सभी प्रतिभागियों को ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन आवश्यक है जो पूर्णत: नि:शुल्क रहेंगे. यह सभी कार्यक्रम हिंदी विभाग के नन्ददुलारे वाजपेयी सभागार में आयोजित किये जायेंगे.

Leave a Comment