गायब नाबालिग गाजियाबाद में मिली, झांसा देकर अपने साथ ले गया था लड़का

नरयावली /सागर

सागर के नरयावली थाना क्षेत्र से गायब हुई नाबालिग उत्तरप्रदेश के गाजियाबाद में मिल गई है। नाबालिग को उसकी पहचान का लड़का भगाकर ले गया था। जहां नाबालिग के साथ दुष्कर्म किया। पुलिस ने सोमवार को नाबालिग लड़के को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस के अनुसार 24 अप्रैल को थाना नरयावली में फरियादी ने शिकायत की थी। शिकायत में बताया कि 17 वर्षीय बेटी बगैर बताए घर से गई और वापस लौटकर नहीं आई है। परिचित, रिश्तेदार और गांव में तलाशा। लेकिन कहीं नहीं मिली। शिकायत पर पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर नाबालिग की तलाश शुरू की। तलाश करते हुए साइबर सेल को सक्रिय किया। मोबाइल नंबरों की लोकेशन ट्रेस की गई। इसी बीच नाबालिग की

लोकेशन पुलिस को गाजियाबाद में मिली। लोकेशन मिलते ही पुलिस टीम उत्तरप्रदेश के लिए रवाना हुई। टीम ने कार्रवाई करते हुए उत्तरप्रदेश में गजियाबाद के ग्राम छपरौला में दबिश दी। जहां से नाबालिग को दस्तयाब किया। नाबालिग को थाने लाकर बयान लिए गए। बयानों में नाबालिग ने बताया कि सिमरिया निवासी 17 वर्षीय लड़का से पहचान थी। वह झांसा देकर अपने साथ उत्तरप्रदेश ले गया था। जहां उसके साथ गलत काम किया। नरयावली थाना प्रभारी कपिल कुमार लाक्षाकार ने बताया कि पीड़िता के बयानों के आधार पर आरोपी के खिलाफ दुष्कर्म समेत अन्य धाराएं बढ़ाई गई हैं। वहीं कार्रवाई करते हुए 17 वर्षीय अपचारी बालक को गिरफ्तार कर लिया है। उसके पास से वारदात में उपयोग की गई बाइक जब्त की गई है। इस कार्य में थाना नरयावली से निरी. कपिल कुमार लाक्षाकार, सउनि दिनेश गुरु, प्रआर. जनकसींग प्रआर. जितेन्द्र दुबे एवं महिला आर. संध्या पालीवाल तथा प्रआर. सौरभ रैकवार, प्रआर. अमर सायबर सेल सागर का विशेष योगदान रहा है।

Leave a Comment