पुलिस ने मोबाइल चोर गिरोह का किया पर्दाफाश

*• नाबालिग समेत 02 आऱोपियों से चोरी के 18 मोबाइल कुल कीमती 2,00,000/- रूपये का मशरूका किया जप्त ।*

भोपाल
टी टी नगर थाने पर फरियादी अभिषेक पिता नीलकांत कनाडे उम्र 32 साल नि. म.न. 27 ग्राम बगली, मेकर रिगालिया कालोनी थाना मिसरोद भोपाल ने अपराध क्रं. 379/24 धारा 303 (2) बीएनएस व फरियादी पंकज पिता स्व. गंगाराम चौरासे उम्र 32 साल नि. म.न. 403 यूथ हास्टल के पीछे बाणगंगा टीटी नगर भोपाल ने अपराध क्रँ. 381/24 धारा 303 (2) बीएनएस तथा फरियादी निर्देश पटेल पिता ताहर सिहं उम्र 26 साल निवासी म.न. 26 ए अभि रेसीडेन्सी दुर्गा मंदिर के पास नीलबड़ थाना रातीबड़ भोपाल ने अपराध क्रं. 382/24 धारा 303 (2) बीएनएस का पंजीबद्ध कराया ।

घटना की गंभीरता को देखते हुए वरिष्ठ अधिकारियों के दिशा निर्देशन में आरोपी की गिरफ्तारी हेतु सहायक पुलिस आयुक्त चंद्रशेखर पाण्डेय के निर्देशन में विशेष टीम गठित कर तलाश पतारसी की गई ।

प्रकरण सदर में दौराने विवेचना आरोपी की तलाश हेतु घटना स्थल के आस पास लगे कैमरो व मुखबिर तंत्र से जानकारी एकत्रित की गई जिनसे जानकारी प्राप्त हुई कि दो लडके मोबाइल फोन बेचने की फिराक में क्षैत्र में घूम रहे है । जिन्हे घेराबंदी करेक पकडा गया और हिकमत अमली से पुछताछ की गई तो उन्होने मोबाइल फोन चोरी करना स्वीकार किया ।

दौराने पुछताछ उन्होने घटना में चोरी गये रेडमी कंपनी का मोबाइल फोन व अन्य 12 मोबाइल फोन भोपाल के अलग अलग जगहों से चोरी करना स्वीकार किया जिन्हे उनसे मुताबिक जप्ती पत्रक के जप्त किये गय ।आरोपी 1. तौसिफ उर्फ अयान पिता मोहम्मद इब्राहिम उम्र 18 साल नि. बडवाली मस्जिद के पास जहाँगीराबाद भोपाल 2. विधि का उल्लघंन करने वाला किशोर 01*

आरोपियों को गिरफ्तार करने में सराहनीय भूमिका-*

थाना प्रभारी इंचार्ज सुनील भदौरिया, उनि मुकेश जाटव, सउनि मनोज सिंह ,प्रआर विजय शंकर त्रिपाठी, प्रआर जय नारायण रेंगर, , प्रआर मनोज जोठे, प्रआर मुजफ्फर खान, प्रआर नारायण मीणा, आर नीरज यादव, आर सलमान खान, आर जावेद खान, मआर कृतिका परमार तकनीकी शाखा से प्र आर पुष्पेन्द्र सिंह भदौरिया की विशेष भूमिका रही

Leave a Comment