



सागर.
डॉक्टर हरीसिंह गौर विश्वविद्यालय सागर के शारीरिक शिक्षा विभाग में बीपीईएस के छात्र/छात्राओं द्वारा शिक्षक दिवस मनाया गया । इस अवसर विभाग के सभी विद्यार्थियों एवं शिक्षकों द्वारा डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन जी के चित्र पर पर माल्यार्पण कर श्रद्धासुमन अर्पित किए । इसके पश्चात विद्यार्थियों ने शारीरिक शिक्षा विभाग के सभी शिक्षकों को तिलक लगाकर, पुष्पगुच्छ एवं श्रीफल प्रदान कर उनका सम्मान आभार जताया । कु. मुस्कान जड़िया, विशाखा तनवर, उन्नती सेन, मेघा, आदेश साहू, मृदुल यादव, उदय शंकर, नरेंद्र गौड़ एवं अमन मिश्रा ने डॉ सर्वपल्ली राधाकृष्णन जी के जीवन दर्शन पर प्रकाश डाला और अपने गुरुजन एवं विभाग का धन्यवाद ज्ञापित किया । तत्पश्चात डॉ सुमन पटेल, महेंद्र कुमार, विनय शुक्ला, अनवर ख़ान, मनोज जैन ने सभी छात्र/छात्राओं को शिक्षक दिवस की शुभकामनाएं प्रेषित कर विद्यार्थियों को सदमार्ग पर चलने की प्रेरणा दी। कार्यक्रम का संचालन समीर तिवारी एवं आभार प्रदर्शन मुस्कान जड़िया ने किया।