युवाओं को बेहतर शिक्षा का लक्ष्य पूरा किया – अबिराज सिंह

बांदरी

सोमवार को युवा नेता अबिराज सिंह खुरई विधानसभा क्षेत्र के नगर परिषद बांदरी के विभिन्न स्थानों के लोकार्पण कार्यक्रम में शामिल हुए। उन्होंने 50 लाख रूपये की लागत से प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र बांदरी के नवीनीकरण कार्य एवं बाउण्ड्री वॉल निर्माण के लोकार्पण, पाली, रैयतवारी में 11.38 लाख रूपये की लागत से पुलिया निर्माण एवं सामुदायिक भवन के लोकार्पण, रेडोन मालगुजारी 10.24 लाख रूपये की लागत से पुलिया निर्माण कार्य के लोकार्पण और गढ़ौली (पं. हडुआ) में 7.86 लाख लागत राशि के सीसी रोड़ निर्माण कार्य के लोकार्पण किये।

युवा नेता अबिराज सिंह ने कहा कि भूपेन्द्र सिंह जी के प्रयासों से क्षेत्र में निरंतर सड़कों का निर्माण कराया जा रहा है। उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी की विचारधारा में विकास को हमेशा महत्व दिया गया है। उन्होंने कहा कि हमारी संस्कृति को विश्व के हर कोने में पहुंचाना, संस्कृति को संजो के रखना, भाजपा में इसको भी प्राथमिकता दी गई है। अबिराज सिंह ने कहा कि भूपेन्द्र भैया की सोच है कि क्षेत्र के युवाओं को अच्छी शिक्षा मिले इसलिए खुरई, मालथौन, बांदरी में कॉलेजों का निर्माण कराया। जहां स्कूल की आवश्यकता थी वहां नए स्कूल खुलवाए। उन्होंने भागवत गीता के एक श्लोक का उल्लेख करते हुए कहा कि सिद्ध पुरुष वहीं होता है जिसके हांथ में विरोधी के लिए, मित्र के लिए, परिवारजनों के लिए और सबके लिए स्थान होता है ऐसे व्यक्ति आपके भूपेन्द्र भैया है।

Leave a Comment