रोटरी क्लब सागर सेंट्रल का व अधिष्ठापन कार्यक्रम व शपथ ग्रहण संपन्न

सागर

रोटरी क्लब सागर सेंट्रल का 40वां अधिष्ठापन समारोह होटल वरदान में संपन्न हुआ। सार्जेंट एट आर्मस रो रोहित जैन ने कार्यक्रम प्रारंभ करने की अनुमति देते हुए रो वीरेन्द्र जैन मालथौन को कार्यक्रम संचालन हेतु आमंत्रित किया। निर्वत्तमान अध्यक्ष रो विजय भूषण वर्मा ने गत बर्ष में किये गये कार्यों से सभी को अवगत कराया व सहयोगी सदस्यों को स्मृति चिन्ह दिये। तत्पश्चात निवृत्तमान अध्यक्ष रो विजय भूषण वर्मा ने नये अध्यक्ष रो शरद कांत सोनी को कालर पहनाकर कार्य भार सौंपा और पूर्व सचिव रो अनुराग चौधरी ने नये सचिव रो डा विनोद ठाकुर को अटेची देकर कार्य भार सौंपा। 24-25 के अध्यक्ष रो शरद कांत सोनी ने अपने उद्बोधन में आगामी सत्र की रूप रेखा व अभी तक किए गये सेवा प्रकल्पों के बारे में जानकारी दी और इस सत्र में सागर के जन गण के लिए एक सेवा प्रकल्प रोटरी सेवा केन्द्र के नाम से शुरुआत की है जो की खुशी पुरा, सुभाष नगर में शिव शक्ति सा मिल के परिसर में प्रारंभ किया, जिसका उद्घाटन भी आज कार्यक्रम के पश्चात् किया गया इस केन्द्र पर चिकित्सा उपकरण बैंक स्थापित किया गया है, जिसमें लोग अपनी आवश्यकता अनुसार चिकित्सा उपकरण उपयोग हेतु ले सकते हैं और उपयोग के पश्चात जमा करेंगे।इस बैंक में सर्वप्रथम अक्षत गुप्ता जी ने व्हील चेयर, व रो दिलीप कोरी ने एक आक्सीजन कंसंट्रेटर व मेंटरिंग बिछाने हेतु प्रदान की है, रो शिव भीमसरिया ने अनेकों चिकित्सा उपकरण अपनी ओर से प्रदाय किये हैं, एक सेवाभावी समाज सेवी ने वेडशीट , पर्दे व अन्य कपड़े की सामग्री का गुप्त दान किया है रो सुधीर जैन, ने एक अलमारी भेंट की है। इस बैंक में इंदौर व झाबुआ के रोटरी क्लबों ने भी सहयोग प्रदान किया है, इंदौर के रो राकेश मित्तल व पीडीजी रो गजेन्द्र सिंह नारंग ने भी आक्सीजन कंसंट्रेटर चिकित्सा उपकरण बैंक हेतु प्रदाय किए हैं। रो संजीव पटैल ने भी फिजियोथेरेपी हेतु उपकरण भेजने की घोषणा की है। अन्य सेवाभावी, लोगों ने भी सहयोग देने की बात कही है।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पीडीजी डा क्रांतकुमार सराफ, ने रोटरी के महत्व को बताया व शपथ अधिकारी रो सरजीव भाई पटैल ने क्लब के नवगठित कार्यकारिणी को शपथ दिलाई। इस अवसर पर रो अलका ठाकुर, रो हिना गुप्ता, रो ममता वर्मा, रो दीप्ति चंदेरिया, रो आंचल जैन, रो अंजू अग्रवाल , डा प्रियंका बड़जात्या, रो नेहा जैन, रो कविता जैन, रो सपना सराफ सहित दस नये सदस्यों को रोटरी पिन लगाकर रोटेरियन बनाया। इस अवसर पर बड़ी संख्या में रोटरी क्लब सागर सेंट्रल के महिला व पुरुष रोटेरियन व रोटरी क्लब सागर में के सदस्य, रोटरी क्लब फ़ीनिक्स के सदस्य, शहर के गणमान्य नागरिक उपस्थित थे, कार्यक्रम का संचालन रो वीरेन्द्र जैन मालथौन ने व आभार सचिव रो विनोद जैन ने प्रकट किया।

Leave a Comment