



खजुराहो
खजुराहो दून वर्ल्ड पब्लिक स्कूल में श्री कृष्ण जन्माष्टमी धूमधाम से मनाई गई जिसमें सभी बच्चे कृष्ण लीला के कई किरदार में बनकर आए राधा कृष्ण की झांकी सजाई गई श्री कृष्ण जी का जन्म किया गया माखन मिश्री का प्रसाद खिलाया,गोपियों ने डांस की भी प्रस्तुति दी। मटकी फोड़ कार्यक्रम भी किया गया सभी बच्चे बहुत उत्साहित थे।बच्चों ने डांस करके श्री कृष्ण के जन्मदिन को मनाया सभी बच्चों ने रंगारंग कृष्ण भगवान के गाने पर कई थीम कि बच्चों ने बहुत ही प्यार और सुंदर रूप लेकर भगवान कृष्ण और राधा की मनमोहक छवि को प्रस्तुत किया इस कार्यक्रम में दून वर्ल्ड पब्लिक के डायरेक्टर श्री कमलेश उपाध्याय तथा प्रिंसिपल अंजलि द्विवेदी, सुमित खरे,अवधेश मिश्रा,सुनीता खरे विशाखा सेन, सना खान, संगीता नामदेव, प्रशांत सोनकिया,अंकित रावत, संदीप कुशवाहा एवं समस्त स्टाफ उपस्थित रहे। और अभिभावकों ने इस कार्यक्रम को प्रोत्साहित करते हुए पूर्ण सहयोग किया।