7 वर्षीय बालिका पुलिया में बही देर रात्रि तक परिजन एवं पुलिस ने की तलाश नहीं मिला कोई सुराग

रहली /सागर

रहली थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम रजवास के आगे सर्रा में बारिश के चलते खेलने गई 7 वर्षीय बच्ची सपना पुत्री गाथा पटेल पुलिया में बह गई जिसकी परिजनों ने तलाश शुरू की लेकिन देर शाम तक बच्ची नहीं मिली परिजनों ने इसकी सूचना रहली थाना पुलिस को दी मौके पर रहली एसडीओपी प्रकाश मिश्रा तहसीलदार राजेश पांडे के साथ थाना प्रभारी अशोक उपाध्याय पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे जहां पर तलाश जारी है

*इनका कहना*

सूचना प्राप्त हुई थी कि रजवास के पास सर्रा में एक 7 वर्षीय बालिका पुलिया में बह गई जिसकी देर रात्रि तक तलाश की लेकिन बच्ची नहीं मिली वरिष्ठ अधिकारी भी मौके पर पहुंचे रेस्क्यू टीम को सूचना दे दी गई है अगर बच्ची रात में नहीं मिलती है तो सुबह रेस्क्यू टीम के द्वारा तलाश शुरू की जाएगी –
*थाना प्रभारी अशोक उपाध्याय रहली*

Leave a Comment