



राजेश बबेले/ बीना
अनुविभाग के सभी थानों की पुलिस ने की काबिंग गश्त
बीना/वारंटियों एवं फरार आरोपियों पर पुलिस की ताबड़तोड़ कार्यवाही अनुविभाग के सभी थानों की पुलिस ने की काबिंग गश्त।गौरतलब है कि त्योहार के पहले डीजीपी के आदेश पर अनुविभाग के सभी थानों विभागक की पुलिस ने कॉबिंग गश्त की, जिसमें बड़ी संख्या में सभी फरार आरोपियों को गिरफ्तार किया गया। ये कार्रवाई एसपी विकास कुमार, एएसपी डॉ. संजीव उइके व एसडीओपी नीतेश पटेल के मार्गदर्शन में की गई, जिन्होंने कार्रवाई पर पूरी रात नजर रखी।
*कार्यवाही नम्बर एक बीना थाना*
बीना थाना पुलिस ने एसडीओपी नितेश पटेल के मार्गदर्शन में एवं थाना प्रभारी अनूप यादव के नेतृत्व में शनिवार रात्रि काबिंग गश्त कर शहर के सभी वार्डों व ग्रामीण क्षेत्रों में काबिंग गश्त की, जिसमें पुलिस ने 6 स्थायी वारंटियों को गिरफ्तार किया है। वहीं 8 वारंटियों को भी गिरफ्तार किया गया है। कार्रवाई में थाना प्रभारी अनूप यादव, एसआइ कविता द्विवेदी, प्रधान आरक्षक गौतम शर्मा, सुरेन्द्र, देवेन्द्र सिंह, गजेन्द्र, धर्मेन्द्र, सुभाष, कुंवरसिंह, राहुल, जितेन्द्र, भूपेश, संदीप, मंगल, भूपेन्द्र, प्रेमजीत, राजेन्द्र, दलजीत, वीरेन्द्र, कमल पायक, आरक्षक चालक दीप सिंह की अहम भूमिका रही।
*कार्यवाही नम्बर दो भानगढ़ थाना*
काबिंग गश्त मेंथाना प्रभारी सत्येंद्र सिंह भदौरिया के नेतृत्व में भानगढ़ पुलिस ने स्थायी वारंटी हिम्मत पिता बाबूलाल (19) निवासी बिहरना, बंटी पिता बाबूलाल खंगार (19) निवासी बिहरना, सुरेश पिता रंजोर लोधी (45) निवासी चमारी को गिरफ्तार किया है। इसके अलावा अन्य मामलों में फरार आरोपी पप्पू पिता केशवराम
कुर्मी (19) निवासी भानगढ़, पप्पू पिता हरिराम आदिवासी (27) निवासी बिल्धव, रोशन पिता रहू (32) निवासी लहटवास सहित दो अन्य वारंटियों को गिरफ्तार किया है। वारंटियों को गिरफ्तार करने में थाना प्रभारी सत्येंद्र सिंह भदौरिया, एएसआइ जमुना प्रसाद रजक, प्रधानआरक्षक हेतराम, कुलदीप, इरफान खान, आरक्षक अजय रघुवंशी, योगेश शर्मा एवं दीपक यादव की अहम भूमिका रही ।
*कार्यवाही नम्बर तीन खिमलासा थाना*
थाना प्रभारी नितिन पाल के नेतृत्व में खिमलासा पुलिस ने काबिंग गश्त में स्थायी वारंटी मदन पिता हरप्रसाद कुशवाहा (35) निवासी भरछा, मारपीट के मामले में फरार था, जिसे पुलिस ने गिरफ्तार किया है। देवी सिंह पिता भज्जू आदिवासी
(26) निवासी नईगढ़ी अशोकनगर,
पतराज लक्ष्मण पिता आदिवासी (30) को गिरफ्तार किया है।
वारंटियों को गिरफ्तार करने में थाना
प्रभारी नितिन पाल, आरक्षक गौरव मीणा, दीपक पांडे, चंद्रशेखर, ब्रजेश गहलोत की अहम भूमिका रही।
*कार्यवाही नम्बर चार आगासौद पुलिस*
आगासौद थाना प्रभारी राधेश्याम पटेल के नेतृत्व में आगासौद पुलिस ने भी काबिंग गश्त में प्रहलाद पिता बसूलाल सपेरा निवासी बेरखेड़ी टांड़ा, विनोद सिंह पिता नवल सिंह लोधी निवासी हांसुआ, नीतेश पिता विजय सिंह रघुवंशी निवासी कुरवाई, खूबसिंह पिता नाथूराम अहिरवार निवासी मढ़बामोरा, गिरफ्तारी वारंटी
रामपाल पिता कमलसिंह राजपूत
निवासी लहटवास को गिरफ्तार किया है।
गिरफ्तार करने में थाना
प्रभारी राधेश्याम पटेल, मंडीबामोरा
चौकी प्रभारी अशोक यादव,
एएसआइ संतोष मरावी, चंदेश्वर
यादव, प्र.आरक्षक भुजबल सिंह,
विजय कुमार, आरक्षक रामकृष्ण
योगी, रोहित विश्वकर्मा, लोकेन्द्रआदि की अहम भूमिका रही।