अक्कम बक्कम के खेल में फसा केंट क्षेत्र धमस डे और धमस नाइट और सत्या डे और नाइट जोरो पर

सागर
इन दिनों शहर का केंट थाना क्षेत्र चर्चा का विषय बना हुआ क्योंकि अभी तक बाहर से चलने वाला गेम इन दिनों सागर से भी चालू हो गया है इस क्षेत्र में सुबह से लेकर रात तक चलने वाला सत्ता चरम पर है प्राप्त जानकारी के अनुसार अभी तक जो सट्टा बड़े शहरों के दम पर चल रहा था अब सागर में भी इसी तर्ज पर चल रहा है।सूत्रों के अनुसार सदर क्षेत्र का बड़ा सटोरिया खुद ही नंबर निकाल रहा है ।और इससे भी बड़ी दिलचस्प बात ये निकल कर आ रही है कि वो अपना ही गेम बनाकर खुद ही खिला रहा है। कुछ दिनों पूर्व इस क्षेत्र में सट्टा पर अंकुश लगाया था। परंतु वो सट्टे के खिलाफ नहीं था। वो पुलिस की मंथली बढ़ाने के लिए किया गया था ।जहा एक ओर इस विधानसभा के विधायक द्वारा लगातार पुलिस अधीक्षक को तीन पत्र लिखकर अवैध शराब और सत्ता के खिलाफ कार्यवाही की मांग की गई थी। हालांकि कुछ कार्यवाहियां भी की गई मगर उसके उलट अपनी मंथली बढ़ाने को लेकर की गई। अभी जो धमस डे ओर धमस नाइट और सत्या डे ओर नाइट ये वो नाम जो इन दिनों शहर के सटोरियों के लिए अंक से लेकर जीतने की गारंटी देते हुए खिलाया जा रहा है ऐसे में वरिष्ठ अधिकारियों की जानकारी में ये सब नहीं होगा ऐसा कहना बेईमानी होगा ।अब देखना ये होगा इतने खुलासे के बाद भी पुलिस अपना करतब दिखाती है क्या??? नए पुलिस कप्तान को अब ये मालूम है या नहीं अभी इस के बारे में कुछ कहना बेईमानी होगा ।मगर ये अवैध जुआ सट्टा शराब पर अंकुश लगाना उन के लिए किसी चेलेंज से कम नहीं है।

Leave a Comment