



*नागरिक जलस्रोतों के नजारे का पर्याप्त सुरक्षित दूरी पर रहकर आनंद लें : निगमायुक्त राजकुमार खत्री*
सागर
सागर में रुक-रुक कर तेज मानसूनी बारिश होने से जलस्रोतों का जलस्तर बढ़ा हुआ है इससे दुर्घटनाओं की संभावना बनी रहती है ऐसे में जलस्रोतों से पर्याप्त दूरी आवश्यक है। सागर में जलस्रोतों, तालाबों, नहरों, नालों के आस-पास होने वाली दुर्घटनाओं से नागरिकों की सुरक्षा और वर्षा ऋतू में मछलियों की वंश वृद्धि को ध्यान में रखते हुये उन्हें संरक्षण देने के लिए निगमायुक्त सह कार्यकारी निदेशक एवं सीईओ सागर स्मार्ट सिटी लिमिटेड राजकुमार खत्री ने नागरिकों से जलस्रोतों के नजदीक न जाने की अपील की है। उन्होंने कहा की राजघाट बांध, लाखा बंजारा झील, बावड़ी सहित अन्य जल स्रोतों पर जल स्तर काफ़ी बढ़ चुका है। इसके साथ ही बारिश के दौरान मोंगा बधान, कनेरादेव कैनाल, शहर के विभिन्न नालों, नहरों आदि का भी जल बहाव तेज रहता है। नागरिक इन सभी जल स्रोतों से दूर रहें। बच्चे नालों के बहते पानी और वर्षा जल से भरे गड्ढों में, लाखा बंजारा झील, बावड़ी और अन्य जलस्रोतो में नहाने का प्रयास न करें। राजघाट पर घूमने जाने वाले सैलानी भी सुरक्षित स्थल से राजघाट बांध के आकर्षक नजारे का आनंद लें। राजघाट बांध के जलबहाव क्षेत्र एवं किनारों से दूर रहें। इसके साथ ही निगमायुक्त श्री राजकुमार खत्री ने इंजीनियर्स को निर्देश देते हुये कहा की वर्षा ऋतू में मछली पकड़ने पर प्रतिबंध रहता है। सागर की लाखा बंजारा झील सहित सभी नालों, नहरों एवं छोटे-छोटे तालाब जलस्रोत आदि में मछली पकड़ने वालों पर कार्यवाही करायें। झील किनारे लगाये गये पेड़ पौधों सहित अन्य सौन्दर्यीकरण कार्यों को क्षतिग्रस्त कर शासकीय सम्पत्ति को नुक्सान पहुंचाने वालों की भी पहचान कर एफआईआर दर्ज कराकर दंडात्मक कार्यवाही सुनिश्चित करायें।