पेड़ प्रकृति के प्रति व्यक्त की गई निर्मल कृतज्ञता है : प्रो. नीलिमा गुप्ता

सागर

युवक छात्रावास, डॉ. हरीसिंह गौर विश्वविद्यालय, सागर में ‘एक पेड़ माँ के नाम’ अभियान के तहत छात्रावास परिवार की ओर से ‘प्रकृति के प्रति वृक्षारोपण की एक छोटी सी भेंट’ कार्यक्रम का आयोजन किया गया.

कार्यक्रम का उद्घाटन  कुलपति प्रो. नीलिमा गुप्ता ने छात्रावास के मुख्य कार्यालय पर अमलतास का पौधा लगाकर किया. उपस्थित लोगों के साथ संवाद करते हुए कुलपति जी ने कहा कि “पेड़ प्रकृति के प्रति व्यक्त किया गया आश्वासन है। यदि हम आज एक पेड़ लगाते हैं तो हम अपने भविष्य को समृद्ध बना रहे हैं, इसलिए हमें पौधरोपण को अपने व्यवहार का एक जरुरी हिस्सा बनाना चाहिए.”

प्रतिपालकों, छात्रावासियों और कर्मचारियों ने इस कार्यक्रम में आत्मीयता के साथ हिस्सा लेते हुए 100 पेड़ लगाये। इस अवसर पर कुलपति जी ने छात्रावास में रहने वाले विद्यार्थियों से संवाद भी किया।

इस अवसर पर अध्यक्ष, प्रतिपालक परिषद प्रो.रत्नेश दास, प्रो. सुशील काशव, डॉ. राकेश सोनी, डॉ. अभिज्ञान द्विवेदी, डॉ. नीरज उपाध्याय, डॉ. बबलू राय, डॉ. अरविन्द गौतम, डॉ. गौतम प्रसाद, डॉ. आशुतोष, सुनील दुबे, अनीस खान, सत्यनारायण सारथी, राम शरण सिंह, महेन्द्र काकोटिया, रेशमपाल सिंह के साथ ही बड़ी संख्या में छात्रवासी उपस्थित रहे।

Leave a Comment