



सागर
पुरातत्व विभाग एवं संस्कृति मंत्रालय के नेतृत्व में नई दिल्ली के भारत मंडपम में 21 जुलाई से आयोजित किए गए यूनेस्को वर्ल्ड हेरीटेज कन्वेंशन में डॉ. नीलिमा पिंपलापुरे ने मप्र का प्रतिनिधित्व कर प्रदेश को गौरवान्वित किया ।
गौरतलब है कि यूनेस्को वर्ल्ड हैरीटेज कन्वेंशन का शुभारंभ 21 जुलाई को नई दिल्ली के भारत मंडपम में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा किया गया था। भारत सरकार के पुरातत्व एवं संस्कृति मंत्रालय के सहयोग से आयोजित इस कन्वेंशन में मप्र का प्रतिनिधित्व करते हुए डॉ. नीलिमा पिंपलापुरे ने अपनी पुस्तक “बुंदेलखंड- द हार्टबीट ऑफ इंडिया” के द्वारा बुंदेलखंड की धरोहर एवं संस्कृति को अंतराष्ट्रीय पटल पर रखा जिसे काफी सराहा गया। डॉ. पिंपलापुरे ने बताया कि दस दिवसीय कन्वेंशन में विश्वभर के करीब दो हजार प्रतिनिधि शामिल हुए। कन्वेंशन में प्राचीन धरोहर, स्मारक एवं संस्कृति को सहेजने तथा संरक्षण देने के विषय में विस्तार से चर्चाएं हुई।