होम्योपैथिक महाविद्यालय भैंसा के अंतिम बैच के विद्यार्थियों का दीक्षांत समारोह संपन्न

सागर

होम्योपैथिक महाविद्यालय भैंसा के अंतिम बैच के विद्यार्थियों का दीक्षांत समारोह होटल दीपाली में आयोजित किया गया कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में सागर विधायक शैलेंद्र जैन उपस्थित थे कार्यक्रम की अध्यक्षता डॉ पी के ताम्रकार ने की,विशिष्ट अतिथि के रूप में डॉ काजी वसीमुद्दीन, डा ओमनारायण ताम्रकार, डा पुनीत वर्मा एवं डा मयंक ताम्रकार उपस्थित थे। कार्यक्रम के शुभारंभ अवसर पर मां सरस्वती एवं हैनीमेन जी के चित्र के समक्ष दीप प्रज्जवलन किया गया। कार्यक्रम को मुख्य अतिथि के रूप में संबोधित करते हुए विधायक जैन ने कहा कि किसी भी शैक्षणिक संस्था का दीक्षांत समारोह उस संस्था के संस्कार,अध्ययन प्रणाली का परिचायक होती है, हमारे प्रदेश के यशस्वी मुख्यमंत्री डा मोहन यादव जी द्वारा सागर में आचार्य गुरुवर विद्यासागर जी महाराज के नाम से आयुर्वेद महाविद्यालय की घोषणा कर उसकी स्थापना का कार्य भी प्रारंभ किया जा चुका है,हम अगले शैक्षणिक सत्र तक इस महाविद्यालय को शुरू कर लेंगे जिससे हमारे विद्यार्थियों को काफी रियायत स्तर पर यह शिक्षा मिल सकेगी,उन्होंने बताया कि हम अति आधुनिक महाविद्यालय का निर्माण कर रहे हैं जिसमे सभी सुविधाए उपलब्ध रहेगी,उन्होंने समारोह में उपस्थित सभी छात्रों को संस्कार से जुड़े रहने की बात कही।इस अवसर पर बड़ी संख्या में महाविद्यालय के विद्यार्थीगण उपस्थित थे।

Leave a Comment