एकता समिति की नवीन कार्यकारिणी गठित अध्यक्ष बने सुधीर जैन

रिपोर्टर – मुकेश हरयानी /सागर

वर्ष 24-25 के लिए एकता समिति की नवीन कार्यकारिणी का गठन किया गया । संस्थापक अब्दुल रशीद भाई की अध्यक्षता में हुई बैठक में नवीन कार्यकारिणी का गठन किया गया। निवर्तमान अध्यक्ष राजकुमार पड़ेले ने कहा कि समिति ने सेवा कार्य में सक्रिय भूमिका निभाई है। सचिव कमलचंद जैन ने पिछले वर्ष के कार्यक्रमों का ब्यौरा दिया। कोषाध्यक्ष नीलेश समैया ने आय-व्यय का लेखा-जोखा प्रस्तुत किया । नवीन कार्यकारिणी के लिए सर्वसम्मति से अध्यक्ष सुधीर जैन , उपाध्यक्ष राजेंद्र मलैया , सुभाष सराफ, विमलचंद जैन, पंकज तिवारी सचिव कमलचंद जैन सहसचिव नीरज सेठ डॉ, अरुण सराफ कोषाध्यक्ष नीलेश समैया सहकोषाध्यक्ष अजीत जैन नरेंद्र जैन संयोजक राजकुमार पडेले, संजय शास्त्री, शरद गुप्ता , सतीश खत्री , अरुण जैन संरक्षक चंपकभाई जैन प्रदीपसमैया विनीत जैन कार्यक्रम संयोजक प्रमोद पटेल राकेश गोयल डॉक्टर डी,के पिप्पल, प्रभात जैन, स्वागत समिति सुशील जैन राजेंद्र सोनी मामा, रमेश राजपूत , निजाम भाई, प्रमोद चौरसिया, दिनेश शिल्पी, चरनजीत टुटेजा, प्रभात जैन, राकेश बजाज विधिक सलाहकार राजेश मिश्रा एड, चुने गए।
बैठक के अंत में महान वैज्ञानिक पूर्व राष्ट्रपति एपीजे अब्दुल कलाम की 9 वी पुण्यतिथि पर 2 मिनट का मौन रखकर श्रद्धांजलि दी गई।

Leave a Comment