



खुरई//- भारत के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के विशेष आवाह्न पर *एक पेड़ मां के नाम* अभियान के अंतर्गत संपूर्ण भारत में पर्यावरण संरक्षण हेतु वृक्षारोपण कार्यक्रम संचालित हो रहे हैं,जिसके अमल में आज नगर पालिका परिषद खुरई नगरीय क्षेत्र में वृहद वृक्षारोपण का कार्यक्रम आयोजित किया गया,पूर्व मंत्री एवं स्थानीय विधायक भूपेंद्र सिंह के नेतृत्व में खुरई नगरीय क्षेत्र के जवाहर नवोदय विद्यालय,एवं मॉडल स्कूल में वृहद वृक्षारोपण किया गया कार्यक्रम में सम्मिलित स्कूली बच्चों सहित स्थानीय जनप्रतिनिधियों,नगर पालिका के अधिकारियों कर्मचारियों पार्षदों,और शिक्षकों ने एक पेड़ मां के नाम पर लगाते हुए उसके संपूर्ण संरक्षण का संकल्प लिया,मॉडल स्कूल में आयोजित कार्यक्रम में मुख्य अतिथि रहे मान.भूपेंद्र सिंह जी ने सभी को संबोधित करते हुए कहा कि ‘‘एक पेड़ मां के नाम‘‘ अभियान प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का प्रकृति की सेवा और मां के प्रति सम्मान का अनुकरणीय भाव है, संपूर्ण मप्र में भी इस विशेष अभियान को व्यापक स्तर पर आयोजित किया जा रहा है,आज खुरई में भी इस अभियान के तहत वृक्षारोपण किया गया है,उन्होंने कहा कि पौध-रोपण ज्यादा से ज्यादा हो इसके लिए हम सबको संकल्पित होना चाहिए,साथ ही स्कूली छात्रों की सहभागिता की सराहना की तथा कहा कि इस अभियान में अधिक से अधिक युवा पीढ़ी को जोड़ें,उनके मन में पर्यावरण संरक्षण और संवर्धन के भाव जागृत करें,उन्होंने सभी से अपील की है कि एक पेड़ मां के नाम के अभियान का संकल्प हर व्यक्ति ले और लक्ष्य तक पहुंचाए,सभी एक पेड़ अपने मां के नाम से जरूर लगाएं एवं उसका संपूर्ण संरक्षण करें…!!
आज मुख्य अतिथि भूपेंद्र सिंह के नेतृत्व में खुरई नगरीय क्षेत्र के नागरिकों ने अपनी सहभागिता निभाई है,उक्त कार्यक्रम में नगर पालिका की अध्यक्ष्या मति नन्हीबाई,एसडीएम रवीश कुमार श्रीवास्तव, तहसीलदार यशोवर्धन सिंह,एसडीओपी सचिन परते,मुख्य नगर पालिका अधिकारी दुर्गेश सिंह,खुरई ग्रामीण थाना प्रभारी धनेंद्र यादव,खुरई शहरी थाना प्रभारी शशि विश्वकर्मा,सहित नगर पालिका के सहायक यंत्री कुलदीप रघुवंशी,उपयंत्री सरजू सांगले,उपयंत्री हर्षित माथुर,उपयंत्री शैलेंद्र सिंह,उपयंत्री कपिल मोर के अलावा स्कूली बच्चों,शिक्षकों एवं स्थानीय जनप्रतिनिधियों ने सहभागिता करते हुए वृक्षारोपण करते हुए पर्यावरण संरक्षण का संकल्प लिया….!!
वृक्षारोपण कार्यक्रम के उपरांत शासन के निर्देश अनुसार नगर पालिका की टीम द्वारा शहरी स्वच्छता अंतर्गत *सफाई अपनाओ,बीमारी भगाओ* अभियान चलाया गया जिसके तहत् आज नगर के पर्यटन स्थलों,स्मारकों,पार्कों सहित सार्वजनिक स्थलों पर विशेष सफाई कराई गई, पठार स्थित शिवाजी मूर्ति सहित संपूर्ण स्मारक की सफाई करवाते हुए स्थानीय गणमान्य नागरिकों के साथ फूल माला से सम्मान करते हुए उपस्थित नागरिकों को स्वच्छता की शपथ दिलाई गई,
मुख्य नगर पालिका अधिकारी दुर्गेश सिंह के नेतृत्व में विगत कई महीनों से अनेकों सफाई अभियान के कार्य एवं जनजारुकता के कार्यक्रम संचालित किए जा रहे हैं,स्वच्छता के प्रति जागरूक करते हुए स्वच्छता की महत्त्वता को व्यापक स्तर पर लोगों तक पहुंचाया जा रहा है….!!