संस्कृति एवं धरोहर से रूबरू कराती पुस्तक “बुंदेलखंड द हार्ट बीट आफ मध्य प्रदेश”

सागर

बुंदेलखंड की उर्वरा पावन भूमि को सांस्कृतिक एवं अमूल्य धरोहरों को सहेजने का गौरव भी प्राप्त है। लेकिन इस क्षेत्र की सांस्कृतिक धरोहरों को जन-जन तक पहुंचाने का काम किया है समाजसेवी एवं लेखिका डॉक्टर नीलिमा पिंपलापुरे ने । उन्होंने अपनी पुस्तक “बुंदेलखंड- द हार्ट बीट आफ मध्य प्रदेश” में बुंदेलखंड की सांस्कृतिक विरासत एवं अमूल्य धरोहर के संबंध में बहुत ही सुंदर एवं सचित्र वर्णन किया है।

गौरतलब है कि बुंदेलखंड की सांस्कृतिक विरासत एवं धरोहरों के संबंध में डॉक्टर नीलिमा पिंपलापुरे द्वारा लिखित पुस्तक “बुंदेलखंड- द हार्ट बीट ऑफ मध्य प्रदेश” का विगत दिनों मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव द्वारा विमोचन किया जा चुका है । डॉक्टर नीलिमा पिंपलापुरे ने डॉक्टर हरि सिंह गौर विश्वविद्यालय की कुलगुरु डॉक्टर नीलिमा गुप्ता को अपनी पुस्तक भेंट की जो विश्वविद्यालय के पुस्तकालय में अध्ययन के लिए रखी जाएगी । डॉक्टर पिंपलापुरे ने बताया कि इस पुस्तक को लिखने का मुख्य उद्देश्य राष्ट्रीय एवं अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर लोगों को बुंदेलखंड की संस्कृति एवं पर्यटन क्षेत्र से रूबरू कराना है । यह बुंदेलखंड के बारे में जानने समझने में सहायक होगी । उन्होंने बताया कि मध्य प्रदेश के संस्कृति एवं पर्यटन विभाग ने भी पुस्तक “बुंदेलखंड- द हार्ट बीट आफ मध्य प्रदेश” की सराहना की है एवं इस पुस्तक के प्रचार प्रसार का जिम्मा लिया है। यह पुस्तक बुंदेलखंड के हर पहलू को जानने में मील का पत्थर साबित होगी।

Leave a Comment