



सागर
नगर निगम आयुक्त राजकुमार खत्री ने शुक्रवार को प्रातः नगर भ्रमण के दौरान नगर की सफाई व्यवस्था के साथ-साथ विभिन्न निर्माण कार्यों और शहर को हरा- भरा बनाने के लिए किए जाने वाले वृक्षारोपण के लिए विभिन्न स्थानों पर जाकर स्थल का निरीक्षण किया और वहां वृक्षारोपण करने के संबंध में अधिकारियों को कार्य योजना बनाने के निर्देश दिए।
उन्होंने बसंत विहार कॉलोनी पहुंचकर नाली के ऊपर बनाए गए क्षतिग्रस्त चैंबर को देखा और उसकी मरम्मत करने के निर्देश देते हुए इंजीनियरोंसे कहा कि कोई भी प्रोजेक्ट प्रारंभ होता है तो संबंधित क्षेत्र के इंजीनियर उसकी स्थल पर जाकर निरंतर मॉनिटरिंग करें ,इसी प्रकार कॉलोनी में प्रवेश के लिए बनाए गई
सड़क के एक ओर वाहन चालकों की सुरक्षा की दृष्टि से आवश्यक उपाय करने के संबंध में भी कार्य योजना प्रस्तुत करने के निर्देश दिए।
उन्होंने नगर में वृक्षारोपण हेतु मंगलगिरी पहाड़ी पर खाली पड़ी भूमि का जायजा लिया और वृक्षारोपण संबंधी आवश्यक तैयारी करने के संबंध में संबंधित अधिकारियों को निर्देश देते हुए शहर में जहां-जहां भी खाली भूमि है उसको चिन्हित कर पौधरोपण करने की तैयारी के संबंध में कार्य योजना बनाने के निर्देश दिए।